उद्धव सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार LIVE: 36 लेंगे मंत्रीपद की शपथ, अजित डेप्युटी सीएम

मुंबई
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार सोमवार को होने जा रहा है। इस विस्तार में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कुल 36 विधायक मंत्रीपद की शपथ लेंगे। विधान भवन में होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत थोड़ी ही देर में होने जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता अजित पवार को डेप्युटी सीएम का पद मिलने जा रहा है।

इतने मेहनाट के बाद सब नेता लोग 3 पार्टीयो से मिलकर सरकार बनाई है , अब कुर्सी तो चाहिये ही चाहिये उनको, वर्ना पूरी मेहनत बेकार हो जायेगा, सबको संतुष्ट करना हिया अब.

विधान भवन में शपथग्रहण के लिए पंडाल सजाया गया है, जहां करीब 5 हजार मेहमानों को बुलाया गया है। यहां कांग्रेस के 12, एनसीपी के 14 और शिवसेना के 16 विधायक कैबिनेट और राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। अजित पवार के नंबर 2 बनने के साथ ही पहली बार विधायक बने शिवसेना नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है।

संभावित नाम
कांग्रेस: अशोक चव्हाण, केसी पडवी, विजय वडेट्टिवर, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमती ठाकुर, वर्षा गायकवाड़, असलम शेख, सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम।

एनसीपी: अजित पवार, धनंजय मुंडे, जयंत पाटील, छगन भुजबल, जीतेंद्र अव्हाड, नवाब मलिक, दिलीप वलसे पाटील, हसन मुश्रीफ, बालासाहेब पाटील, दत्ता भरणे, अनिल देशमुख, राजेश टोपे और डॉ. राजेंद्र शिंगणे।

शिवसेना: आदित्य ठाकरे, अनिल परब, प्रताप सरनाईक, रविंद्र वायकर, सुनील राऊत, उदय सामंत, भास्कर जाधव या वैभव नाईक, आशीष जैस्वाल या संजय रायमुलकर, बच्चू कडू, संजय राठोड शंभुराजे देसाई, प्रकाश अबिटकर, संजय शिरसाट, अब्दुल सत्तार, तानाजी सावंत, गुलाबराव पाटील, दादा भुसे, सुहास कांदे।

विधानभवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिए जो पंडाल बनाया गया है, उसमें पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में तीनों पार्टियां अपने छोटे मित्र दलों और निर्दलीय समर्थक विधायकों को भी समाहित करने की कोशिश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *