उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में आए कोरोना के 772 केस

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Latest News India) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस (Coronavirus New Cases in UP) के 772 नए मामले सामने आए हैं। इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या (Corona Active Cases) 7,627 है, जो लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, उनकी संख्या 26 हजार 569 है।

कोरोना महामारी से अबतक 773 लोगों की मौत हुई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। अमित मोहन प्रसाद ने बताया, 'शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 26 हजार 61 सैंपल की जांच की गई।

रिकवरी रेट 68 प्रतिशत से ज्यादा
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अबतक कुल 8,34,991 सैंपल की जांच की जा चुकी है।' यूपी में अब तक 18154 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार यूपी में कुल केस की संख्या 26569 हो गई है। उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट अभी 68.36% है।

30 हजार प्रतिदिन टेस्ट करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में मंगलवाल को 26 हजार 61 सैंपल की जांच की गई है। टेस्टिंग के लिए टारगेटेड रैंडम सैंपलिंग भी काराई जा रही है। प्रसाद ने बताया कि अब सर्विलांस के काम को अगले स्तर तक ले जाते हुए जुलाई के महीने में एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जाएगा। 75 जिलों में सैंपलिंग कराई जा रही है। उत्तर प्रदेश में संक्रमण की संख्या नियंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *