इमरान खान को वेंकैया नायडू का जवाब- पाकिस्तान में आतंकियों को मिलती है ट्रेनिंग

 
नई दिल्ली 

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान पर निशाना साधा. राज्यसभा सदस्य नरेंद्र जाधव की पुस्तक के विमोचन पर आयोजित कार्यक्रम में वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंक को प्रोत्साहित करना हमारे पड़ोसी सहित कुछ देशों की राज्य नीति बन गई है. ये देश आतंकियों को सहायता, धन, ट्रेनिंग देते हैं. मुझे खुशी है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि 30 से 40 हजार आतंकवादी हैं. आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिलती है.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, 'मैं खुश हूं कि हमारे पड़ोस के प्रधानमंत्री ने कल (बुधवार) कहा कि 30 से 40 हजार आतंकवादी हैं. लेकिन उन्होंने पता गलत बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीर में प्रशिक्षण मिलता है. आतंकियों को आपकी तरफ प्रशिक्षण मिलता है, यह आपको समझना चाहिए और कदम उठाने चाहिए क्योंकि यह आपके देश को भी प्रभावित करेगा. अगर आप भारतीय पौराणिक कथाओं को मानते हैं तो यह भस्मासुर की तरह है.'
  
बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था, 'जब तक हम सत्ता में नहीं आए थे, सरकारों में राजनैतिक इच्छाशक्ति नहीं थी, क्योंकि जब आप आतंकी गुटों की बात करते हैं, हमारे पास अब भी 30,000 से 40,000 ऐसे सशस्त्र लोग हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के किसी हिस्से या कश्मीर' में प्रशिक्षण लिया और लड़े.'

इमरान खान ने कहा था, 'पाकिस्तानी राजनीति में बड़ा बदलाव आया. 2014 में पाकिस्तानी तालिबान ने आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 बच्चों को मार डाला था. सभी राजनैतिक दलों ने नेशनल एक्शन प्लान पर दस्तखत किए और तय किया कि उसके बाद हम किसी भी आतंकवादी गुट को पाकिस्तान के भीतर संचालित नहीं होने देंगे.'

इसके साथ ही अमेरिका दौरे पर गए इमरान खान ने एक कार्यक्रम में पुलवामा हमले से पल्ला झाड़ लिया और उलटे तोहमत लगा दी कि पुलवामा हमले को स्थानीय लोगों ने अंजाम दिया. इमरान ने कहा कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली थी इसलिए पाकिस्तान पर आरोप लगा. जबकि जैश ए मोहम्मद पाकिस्तान के साथ भारत में भी सक्रिय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *