आ रहे 150MP कैमरा वाले स्मार्टफोन्स, जानें डीटेल

 
नई दिल्ली

स्मार्टफोन कंपनियां आजकल नए-नए फीचर्स वाले डिवाइस लाने में जुटीं हैं। इसी कड़ी में अब सैमसंग 150 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लाने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग के इस सेंसर को शाओमी, ओप्पो और वीवो अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकते हैं। खबर है कि इन्हीं तीन कंपनियों ने सैमसंग से इस सेंसर को डिवेलप करने के लिए कहा था। इंडस्ट्री में इस बात की काफी चर्चा है कि कंपनी अपने 150 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

खास टेक्नॉलजी से शानदार फटॉग्रफीसैमसंग का यह सेंसर नोनासेल टेक्नॉलजी पर काम करेगा। यह टेक्नॉलजी सैमसंग Galaxy S20 Ultra की ISOCELL Bright HM1 सेंसर की टेक्नॉलजी पर आधारित है। इस टेक्नॉलजी की खास बात है कि यह 9-इन-1 पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी पर काम करती है, जिससे हाई-रेजॉलूशन के फोटो और विडियो शूट होते हैं। मौजूदा ISOCELL Bright HM1 और HMX पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी की मदद से 12 मेगापिक्सल का आउटपुट देते हैं। वहीं, 150 मेगापिक्सल का सेंसर नोनासेल टेक्नॉलजी की मदद से 9 पिक्सल को एक साथ जोड़कर 16 मेगापिक्सल का आउटपुट देगा।

1 इंच होगा सेंसर का साइज
150 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के बारे में सैमसंग की तरफ से अभी कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया है। हालांकि, ताइवान के एक ऑनलाइन फोरम में छपी खबर के अनुसार इस सेंसर के डिवेलप किए जाने की बात को लगभग पक्का माना जा रहा है। वहीं, एक टिप्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सैमसंग का 150 मेगापिक्सल सेंसर साइज में 1 इंच का हो सकता है। बड़ा सेंसर और अडवांस टेक्नॉलजी के कारण यह सेंसर केवल महंगे और फ्लैगशिप फोन में ही देखने को मिलेगा।

अगले साल आएंगे 150MP कैमरा वाले फोन
माना जा रहा है कि ओप्पो, शाओमी और वीवो इसे अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में उपलब्ध कराएंगे। इन स्मार्टफोन्स को साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार 150 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन्स क्वालकॉम 875 एसओसी प्रोसेसर के साथ आएंगे। जहां तक सैमसंग की बात है तो कंपनी अभी इसे अपने स्मार्टफोन्स में देने के बारे में नहीं सोच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *