आएगा Vivo iQoo Neo का 4GB वेरियंट, TENAA पर आया नजर

Vivo iQoo Neo 4GB रैम वेरियंट TENAA पर नजर आया है। यह फोन इसी महीने लॉन्च किया गया था। फोन 8GB और 6GB रैम ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था। अब TENAA लिस्टिंग से यह सामने आया है कि फोन 4GB रैम ऑप्शन में भी अवेलेबल होगा। 4GB रैम के साथ कितनी स्टोरेज ऑफर की जाएगी यह लिस्टिंग से सामने नहीं आया है।

 

यह फोन मौजूदा समय में 6GB + 64GB, 6GB + 128GB, 8GB + 64GB, और 8GB + 128GB में अवेलेबल है। 4GB रैम वेरियंट के साथ 64GB या 128GB स्टोरेज दी जा सकती है।

कंपनी भारत में भी अपने सब ब्रैंड iQoo को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ऐसा खबरें भी सामने आई है कि भारत में कंपनी अपनी पॉप्युलर V15 सीरीज के स्मार्टफोन्स को बंद कर सकती है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन दोनों फोन को बंद करने का फैसला किया है। ये फोन ऑफलाइन स्टोर्स में स्टॉक खत्म होने तक मिलेंगे। फिलहाल ये दोनों फोन वीवो ऑनलाइन शॉप पर मिल रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कंपनी जल्द S सीरीज के तहत वीवो S1 लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा कंपनी भारत में अपना सब ब्रैंड iQOO भी लाने की तैयारी कर रही है। यह भी इन फोन्स को बंद करने का एक कारण हो सकता है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुआ Vivo Z1 स्मार्टफोन V सीरीज के स्मार्टफोन से सस्ता है और बेहतर है। Vivo Z1 की 26 जुलाई को पहली सेल है।

Vivo V15 स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर बेस्ड FunTouch OS 9 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 Soc प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 6GB की रैम दी गई है। सेल्फी और विडियो चैट के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *