आ रहा है नए तरीके का मुड़ने वाला फोन, टीजर विडियो में देखें शानदार लुक

Samsung Galaxy Fold और Huawei Mate X के बाद अब जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Sharp भी फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने वर्टिकली फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट फाइल किया था और अब इसका एक टीजर विडियो भी सामने आ गया है। इस विडियो में यह फोन बीच से आगे की ओर मुड़ता नजर आ रहा है।

नए मुड़ने वाले फोन में ऐमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन की स्क्रीन 6.18 इंच की होगी, जिसका रेजॉलूशन 1440×3040 पिक्सल होगा। खास बात यह है कि इसकी स्क्रीन अब तक 3 लाख फोल्डिंग टेस्ट पास कर चुकी है।

बता दें कि फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के भविष्य को देखते हुए Motorola ने भी अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला किया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी मोटोरोला अपने पुराने Moto Razr फोन को नए अवतार में पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि इस फोन को मोटोरोला कई नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।

कहा जा रहा है कि यह फोल्डेबल फोन सेकंड डिस्प्ले के साथ तो आएगा, लेकिन इसमें ऐंड्रॉयड के सभी फीचर नहीं दिए जाएंगे। फोन में मोटो डिस्प्ले, मोटो ऐक्शन और मोटो कैमरा जैसे कुछ साधारण ऐप मिलेंगे। फोन के फोल्ड होने पर उसका सेकंड डिस्प्ले ट्रैक पैड का काम करेगा जिससे कि यूजर्स क्रोम पेजेस को नैविगेट कर सकेंगे। डिवेलपर्स फोन के दूसरे ऐप्स में भी इस फीचर को देने के लिए काम कर रहे हैं। फोन की स्क्रीन पर यूजर्स के लिए 6 ऑप्शन मौजूद रहेंगे। हालांक ये ऑप्शन कौन से होंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शार्प के नए फोन में भी ऐसे ही कुछ धांसू फीचर्स दिए जा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। विडियो में एक प्रोटोटाइप फोन पेश किए गया है, यानी लॉन्च के समय इसमें काफी अंतर देखने को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *