आपत्ति के बाद भी अडानी को कोल ब्लाक का क्लीयरेंस

रायपुर
सरगुजा स्थित परसा कोल ब्लॉक से अडानी की कंपनी ओपनकास्ट माइनिंग के जरिये कोयला निकालेगी। केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की फारेस्ट एडवाइजरी कमेटी ने इसकी अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने 2100 एकड़ के परसा ओपनकास्ट माईन का स्टेज वन का फारेस्ट क्लीयरेंस 15 जनवरी 2019 को दिया है, जबकि इस बैठक में छत्तीसगढ़ के वन विभाग के अतिरिक्त सचिव ने आपत्ति की थी। यह कोल ब्लॉक राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित है, लेकिन एमडीओ यानी खदान के विकास और ऑपरेशन का अधिकार अडानी के पास है।

 केंद्र परसा कोल ब्लॉक को लेकर हड़बड़ी में है। केंद्रीय वन सलाहकार समिति (एफएसी) की बैठक में इस कोल ब्लॉक की वन स्वीकृति का प्रस्ताव महीनेभर में दो बार रखा गया। एफएसी की 19 दिसंबर 2018 की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *