आधार की कॉपी पर दूसरे का फोटो लगाया, ड्यूप्लिकेट सिम लिया और ठग लिए एक लाख

 नई दिल्ली 
आधार कार्ड की कॉपी इस्तेमाल करके क्रेडिट कार्ड ठगी का एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है। इसमें ड्यूल सिम वाले मोबाइल फोन का एक नंबर काम नहीं कर रहा था। युवक ने समझा कि शायद नेटवर्क में कोई दिक्कत है। उसे झटका उस समय लगा, जब जालसाज ने आधार कार्ड की कॉपी पर फर्जी फोटो लगाकर उसी नंबर का ड्यूप्लिकेट सिम लिया और उसके सहारे युवक के क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये की ठगी कर ली।  
 
पीड़ित नरेंद्र सिंह बिष्ट करावल नगर के सादतपुर एक्सटेंशन में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, घटना 16 मार्च की है। नरेंद्र के दूसरे नंबर पर जब क्रेडिट कार्ड का ओटीपी आया, तब उन्हें ठगी का पता चला। मोबाइल कंपनी से पूछने पर बताया गया कि कृष्णा नगर में कस्टमर सर्विस सेंटर से आपने ही ड्यूप्लिकेट सिम इशू कराया है। वहां जाकर मालूम हुआ कि आधार कार्ड तो उन्हीं का है, लेकिन उस पर फोटो किसी दूसरे शख्स की थी। 

ऐसे हुआ फ्रॉड 
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि नरेंद्र के आधार कार्ड पर जिस शख्स का फोटो लगा है, वह मोहम्मद कासिम है। उसके खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज कर लिया गया है। अंदेशा है कि आधार कार्ड वैरिफिकेशन के दौरान गड़बड़ी हुई होगी। आरोपी के पास पीड़ित का आधार कार्ड कैसे पहुंचा और उसे क्रेडिट कार्ड की डिटेल कैसे पता थी, इसकी जांच की जा रही है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *