आदिवासियों संबंधी धनराशि में अनियिमतताओं की जांच विशेष कमेटी करेगी

भोपाल
मध्यप्रदेश में आदिवासी क्षेत्रीय विकास योजना की धनराशि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को स्थानांतरित करने और इसका सदुपयोग नहीं हो पाने के मामले की जांच एक विशेष कमेटी करेगी। विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को द्वारा ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए आज यह मामला विधानसभा में उठाने पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सचिन यादव ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 18 में आदिम जाति कल्याण विभाग ने करोड़ों रूपयों की राशि विभाग को आयी थी। लेकिन इसका सदुपयोग नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रश्नकर्ता विधायक की भावना के अनुरूप इस मामले की जांच विशेष कमेटी से करायी जाएगी। 

मार्कों ने कहा कि यह राशि बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों के लिए थी। लेकिन जिस तरीके से इस राशि का बंदर-बांट हुआ, कागजों में पूरी तरह से लीपा-पोती की गयी, वह पूरी तरह आदिवासियों के विरूद्ध है। अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने भी कहा कि इस ध्यानाकर्षण को पूछने वाले सदस्य सर्वनीलांशु चतुर्वेदी, संजय उइके, योगेन्द्र सिंह बाबा, प्रताप ग्रेवाल, सुनील सराफ, विजय राघवेन्द्र सिंह और मार्को इस कमेटी में रहेंगे। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *