आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

 
नई दिल्ली 

पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेल कंपनियों ने सोमवार को फिर बढ़त कर दी है. इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये रुपये लीटर और डीजल 80.53 रुपये लीटर हो गया है. गौरतलब है कि 21 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़त के बाद रविवार को इनकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन आज यानी सोमवार को कीमतें फिर बढ़ा दी गईं.

दिल्ली में डीजल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है और अब कीमत 80.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी तरह पेट्रोल की कीमत में भी 5 पैसे की बढ़ोतरी की गई और इसकी कीमत 80.43 रुपये लीटर हो गई है. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये लीटर और डीजल 80.40 रुपये लीटर था. दिल्ली में पिछले कई दिनों से डीजल का रेट पेट्रोल से महंगा चल रहा है. इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका

ये हैं अन्य शहरों के रेट
​अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये लीटर और डीजल 78.83 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 82.10 रुपये और डीजल 75.64 रुपये लीटर है, चेन्नै में पेट्रोल 83.63 रुपये और डीजल 77.72 रुपये लीटर है, जबकि नोएडा में पेट्रोल 81.08 रुपये और डीजल 72.59 रुपये लीटर है. गौरतलब है कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार इजाफे को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे समय में जब जनता संकट से जूझ रही है, कांग्रेस ने डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाने की आलोचना की थी.
 
क्यों बढ़ रही कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, इसके बावजूद तेल कंपनियां अपना मार्जिन सुधारने के लिए कीमतें बढ़ा रही हैं. भारतीय कंपनियों ने कच्चा तेल काफी पहले ही खरीद कर भंडारण कर लिया था और इसकी वजह से उन्हें इन्वेंट्री लॉस काफी ज्यादा हो रहा है. इंडियन ऑयल को पिछले 4 साल में पहली बार भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *