आज दांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह मेमोरियल को देश को समर्पित करेंगे PM नरेंद्र मोदी

 
नई दिल्ली     
    
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71वीं पुण्यतिथि है, इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर होंगे, जहां पर वह दांडी यात्रा की याद में बनाए गए दांडी स्मारक का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री कई अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां उन्हें कई परियोजनाओं का उद्घाटन करना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में स्थित दांडी का दौरा करेंगे. जहां पर राष्ट्रीय साल्ट सत्याग्रह मेमोरियल बनाया गया है. इस स्मारक में महात्मा गांधी और उनके साथ आंदोलन करने वाले 80 अन्य सत्यग्राहियों का स्टैच्यू भी बनाया गया है. महात्मा गांधी ने ये आंदोलन 1930 में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए चलाया था.

और क्या है कार्यक्रम?

दांडी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत में विनस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जहां उन्हें एक जनसभा को भी संबोधित करना है. इसके बाद बाद एक बार फिर PM सूरत लौटेंगे और इनडोर स्टेडियम में युवाओं को संबोधित करेंगे.

छात्रों से संवाद के लिए प्रधानमंत्री के लिए एक खास स्टेज तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री यहां रिवॉल्विंग स्टेज पर खड़े होकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे. इस स्टेज पर खड़े होकर न सिर्फ पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे, बल्कि लोगों के सवालों के जबाब भी देंगे.

2019 पर नजर!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक दिवसीय दक्षिण गुजरात प्रवास के दौरान चार कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे. उनके इन कार्यक्रमों को साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले की तैयारी मानी जा रही है. यह पहली बार है, जब दक्षिण गुजरात में पीएम मोदी एक ही दिन चार जगहों पर उपस्थित रहकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि इस महीने में प्रधानमंत्री का गुजरात में ये दूसरा दौरा है. इससे पहले वह वाइब्रेंट गुजरात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपने गृह राज्य आए थे.

क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम?

सूरत एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का भूमि पूजन (दोपहर दो बजे)

सूरत से दुबई जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे

वीनस अस्पताल का उद्घाटन और जनसभा (शाम 4 बजे)

दांडी आंदोलन के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा ( शाम 5 बजे)

सूरत इनडोर स्टेडियम में संवाद (शाम 6 बजे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *