आगर-मालवा के युवा गजेन्द्र ने पेश की कचरा प्रबन्धन की मिसाल

 आगर-मालवा
आगर-मालवा जिले के ग्राम नरवल के युवा गजेन्द्र शर्मा ने 19 वर्ष की उम्र में कचरा प्रबंधन कर समाज के सामने मिसाल पेश की है। इन्होंने हरे नारियल के कचरे को सहेजकर उस पर विश्व धरोहर का चित्रण किया। गजेन्द्र की इस उपलब्धि को इंडिया बुक रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

युवा गजेन्द्र इन्दौर के होलकर कालेज मे बीएससी कर रहे हैं। जब उन्होंने देखा कि लोग नारियल का पानी पीकर नारियल को डस्टबिन में डाल देते है, तब उन्होंने इसका उपयोग करने की सोची और 51 नारियल इकट्ठा कर उस पर स्केच पेन से विश्व धरोहर का चित्रण किया। गजेन्द्र कहते हैं कि आगर-मालवा प्रदेश का 51वाँ जिला है। इसलिये उन्होंने 51 नारियल पर चित्रण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *