करियर को नई उड़ान देगी पारुल यूनिवर्सिटी

गुजरात राज्य के वडोदरा शहर में स्थित पारुल यूनि. की स्थापना से लेकर अब तक 15000 से ज्यादा विद्यार्थियों को 1500 से अधिक कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेन्ट मिला है । 2020 में पास होने वाले 1000 से अधिक विद्यार्थियों को 400 से ज्यादा कंपनियों में प्लेसमेन्ट मिला है और 2019 में पास हुए 1500 से ज्यादा विद्यार्थियों को 600 से अधिक कंपनियों जोब मिली है । युनि के विद्यार्थियों को आर्मफोर्स और सरकारी जॉब मिले उस हेतु विशेष तौर पर यूपीएससी सेल और आर्म फोर्स मोटिवेशनल सेल की स्थापना की गयी है । जिस के चलते प्रति वर्ष यूनि. के 100 से ज्यादा विद्यार्थि क्वोलिफाईड होते है । यूनि. के विद्यार्थी फॉर्च्यून 500 कंपनियों में अपनी सेवाए दे रहे है।
 
फेसबुक, गूगल,अमेज़ॅन , ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और साँप जेसी फॉर्चून 500 कंपनीओंमे पारुल यूनि. के विद्यार्थी अपनी सेवाएं दे रहे है।

एसोचेम द्वारा यूनि वीथ बेस्ट प्लेसमेंट का अवार्ड

युनि का विद्यार्थि गुंजन पंड्या फेसबुक में डेटा एन्जिनियर है, धैर्य किकानी गूगल में भूतपूर्व सप्लाइ चेन मेनेजर रह चुके है और जय वैद्य अमेज़ॅन में क्लाउड मैनेजर के रूप में जोब कर रहै है । यूनि. के विद्यार्थियो को विविध कंपनियों द्वारा उंचे पैकेज ओफर कीये गये है। जैसे की आईओसीएल द्वारा 12.5 लाख, एक्स्ट्रा मार्क्स द्वारा 12.5 लाख, बायजुस द्वारा 10 लाख, कोलगेट द्वारा 9.5 लाख, जारो एजुकेशन द्वारा 7.5 लाख, कम्युनिका एड्स द्वारा 7.5 लाख, गेटवे ग्रुप द्वारा 7 लाख, टाइम्स इंटरनेट द्वारा 6.5 लाख, स्पंदन सिम्फनी द्वारा 6.5 लाख, नेस्ले द्वारा 6.2 लाख, एचडीएफसी द्वारा 6.15 लाख के पैकेज ओफर किये गये है । डेटा लोग कंपनी द्वारा यूनि. के विद्यार्थि निल शाह और इंडियन आर्मी द्वारा रोहित करेना को 18 लाख का पैकेज दिया गया।

इंजीनियरिंग मे सर्वोत्तम पैकेज 18 लाख और औसतन पैकेज 3.5 लाख,
मैनेजमेंट में सर्वोत्तम पैकेज 12.4 लाख, औसतन पैकेज 4.5 लाख,
सायन्स मे सर्वोत्तम पैकेज 6.2 लाख, औसतन पैकेज 2.5 लाख,

कंपनियों द्वारा बड़ी संख्यामें पारुल युनि. के विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट

टीसीएस में 250 से ज्यादा
एलएंडटी में 200 से ज्यादा
टीवीएस ब्रेक में 150 से ज्यादा
एटोस में 100 से ज्यादा
मधरसन में 100 से ज्यादा
हाइलेक्ष में 100 से ज्यादा
एबीसी बेरींग में 100 से ज्यादा
इन्फोसिस में 50 से ज्यादा
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *