आईफोन XS Max पर 43,000 रुपये की छूट

नई दिल्ली
ऐमजॉन पर सोमवार यानी आज से Amazon Fab Phones Fest शुरू हो गया है। चार दिन तक चलने वाला यह फेस्ट 26 मार्च तक चलेगा। सेल में सिटी बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट (अधिकतम 1500 रुपये) की छूट मिलेगी। ऐमजॉन पर चल रही सेल में ग्राहक स्मार्टफोन्स और मोबाइल एक्सेसरीज पर शानदार ऑफर पा सकते हैं। ऐमजॉन की इस सेल में Apple iPhone XS Max खरीदने का बेहतर मौका है।

आईफोन XS Max का 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 43,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दे कि फोन को 1,09,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन ऐमजॉन पर चल रही सेल में आईफोन XS Max को 66,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।

बता दें कि ऐपल आईफोन XS मैक्स गोल्ड, ग्रे और सिल्वर ग्रे कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया था। आईफोन पर उपलब्ध ऑफर सभी कलर वेरियंट पर है। बता दें कि आईफोन XS मैक्स में 6.5 इंच सुपर रेटिना ओलेड स्क्रीन है। इसमें ड्यूल OIS के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 7 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा ऐमजॉन फैब फोन्स फेस्ट में iPhone XR, iPhone XS और iPhone 11 पर भी ऑफर्स उपलब्ध हैं। ऐपल आईफोन XR का 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट ऐमजॉन पर 48,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 53,900 रुपये और 64,900 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। iPhone XR में 6.1 इंच लिक्विड रेटिना एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें ए12 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

वहीं iPhone XS का 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 74,900 रुपये की डिस्काउंट कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन को 1,34,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट सेल में 96,900 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन को 3,526 रुपये प्रतिमाह की किश्त पर भी खरीदा जा सकता है। नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *