अलजारी जोसेफ के रिकार्डतोड़ प्रदर्शन से मुंबई ने सनराइजर्स को हराया

हैदराबाद
अलजारी जोसेफ की पदार्पण मैच में रिकार्डतोड़ गेंदबाजी और आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड के 26 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के कम स्कोर वाले मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रन से हरा दिया । मुंबई इंडियंस के सात विकेट पर 136 रन के जवाब में हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई जो उसका न्यूनतम स्कोर भी है। अलजारी ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर छह विकेट लेकर 11 साल पुराना पाकिस्तान और राजस्थान रायल्स के सोहेल तनवीर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 14 रन देकर छह विकेट लिये थे। मुंबई ने आज युवराज सिंह की जगह ईशान किशन और लसिथ मलिंगा की जगह वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ को उतारा था और यह फैसला सही साबित हुआ । मुंबई की यह पांच मैचों में तीसरी जीत और हैदराबाद की पांच मैचों में दूसरी हार है। डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टा के फार्म को देखते हुए 137 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं लग रहा था लेकिन दोनों सस्ते में आउट हो गए और कमजोर मध्यक्रम की कलई खुल गई । सत्र में पहली बार हैदराबाद ने पहले छह ओवर में विकेट गंवाया ।

वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जोसेफ ने वार्नर को पहला शिकार बनाया । अगले ओवर में विजय शंकर को आउट करके उसने हैदराबाद को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । लेग स्पिनर राहुल चहार ने भी दो विकेट लिये । इससे पहले मुंबई की शुरूआत भी बहुत खराब रही और छह ओवर में दो विकेट 30 रन पर गिर गए । कप्तान रोहित शर्मा (11) और सूर्यकुमार यादव (सात) जल्दी आउट हो गए । रोहित को पहले ओवर में सिद्धार्थ कौल की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह चौथे ही ओवर में मोहम्मद नबी की गेंद पर डीप मिडविकेट में कैच देकर चलते बने । पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 59 रन बनाने वाले सूर्यकुमार भी देर तक नहीं टिक सके और संदीप शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। धीमी पिच पर स्ट्रोक्स खेलना मुश्किल हो रहा था । ऐसे में फार्म में चल रहे क्विंटोन डिकाक (19) भी अपना विकेट गंवा बैठे। नबी ने बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया । मुंबई ने दस ओवर में तीन विकेट पर 52 रन ही बनाये थे । नबी के बाद अफगानिस्तान के ही रशीद खान ने मोर्चा संभाला ।शर्मा और कौल ने उनका भरपूर साथ दिया। पोलार्ड ने 19वें ओवर में कौल को तीन छक्के नहीं जड़े होते तो मुंबई का स्कोर और भी कम होता । भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में दो चौकों और एक छक्के समेत उन्होंने 19 रन लिये । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *