फाइनल में शेफाली को कैसे रोकें- इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को बताई तरकीब

 
मेलबर्न 

पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय टीम इतिहास रचने को तैयार है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर भारतीय टीम मेलबर्न में रिकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा.

फाइनल से पहले इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज डैनी (डैनिएल) वायट ने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में रोकने के लिए गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को दिमागी रूप से खेलना होगा.

फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पर चढ़ा शेफाली का खौफ

16 साल की शेफाली ने 161 की शानदार स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 161 रन बनाने के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. वायट ने कहा, ‘सब को पता है उसकी कमजोरी क्या है और शेफाली को भी यह पता है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले उसके खिलाफ उस तरह की गेंदबाजी की है. आपको उसके खिलाफ दिमागी खेल खेलना होगा जिससे उसकी कमजोरी उजागर हो जाए.’

शेफाली की आसमानी छलांग, महिला T20 में वर्ल्ड नंबर वन
डैनी वायट ने 2019 में महिला टी20 चैलेंज में इस युवा खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. उन्होंने कहा, ‘जब वह विफल होती है तो वह जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाती है. मैंने शेफाली समझाया कि वह ज्यादा तनाव न ले यह सिर्फ क्रिकेट है.’

वायट ने कहा, ‘जब आप टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं जो स्थितियां आपके लिए काफी मुश्किल हो जाती हैं. आपको मैदान में उतरते ही बड़े शॉट लगाने होते है और ऐसे में विफल होने की संभावना अधिक होती है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *