अलका लांबा की सदस्यता मुश्किल में, विधानसभा अध्यक्ष ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा की विधायकी पर संकट आ गया है।

चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा की सदस्यता खतरे में पड़ गई है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने अलका लांबा को नोटिस भेजकर 18 सितंबर दोपहर 3 बजे तक जवाब तलब किया है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अलका लांबा की सदस्यता रद्द के लिए विधानसभा की याचिका समिति में याचिका दायर की थी।

आप प्रवक्ता की याचिका पर अब विधानसभा अध्यक्ष के सामने सुरवाई होगी। अलका लांबा को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने याचिका दायर कर आपकी सदस्यता रद्द करने की मांग की है।

आप प्रवक्ता द्वारा पेश याचिका की स्टडी के बाद पाया गया कि आपको व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराना है।

गौरतलब है कि दिल्ली की चांदनी चौक सीट से विधायक अलका लांबा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। जबकि आम आदमी पार्टी ने उनके इस्तीफे के इंतजार के बाद यह कदम उठाया है।

आप का दावा है कि अलका लांबा ने अभी तक विस की सदस्यता से त्याग पत्र नहीं दिया है।

ऐसे में उनको आप द्वारा अयोग्य करार देने के लिए यह याचिका दायर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *