अमेरिका ओसामा को मार सकता है तो आज कुछ भी संभव: जेटली

 
नई दिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर वायुसेना की कार्रवाई पर बोलते हुए कहा कि आज के हालात में सब कुछ मुमकिन है। जेटली ने कहा कि अमेरिका अगर पाकिस्तान में घुसकर ओसामा को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

वहीं भारतीय वायुसेना के सभी ठिकानों को अधिकतम अलर्ट पर रखा गया है ताकि इस्लामाबाद की ओर से किसी तरह का पलटवार किए जाने की स्थिति से निपटा जा सके। उल्लेखनीय है कि मंगलवार तड़के किए गए हमले के लिए न सिर्फ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया बल्कि सुखोई 30 लड़ाकू विमानों, हवा में उड़ान भरते समय विमान में ईंधन भरने वाले एक विशेष विमान और दो एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (एडब्ल्यूएसीएस) ने भी मिराज की पूरी मदद की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *