चौथा चरण: कमलनाथ के बेटे नकुल सबसे रईस, 660 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

भोपाल

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन सीटों पर वोटिंग होनी है उसमें सबसे रईस उम्मीदवार मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ हैं. इनकी कुल संपत्ति 660 करोड़ से ज्यादा है. वहीं महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर मध्य से कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया सुनील दत्त ने इनकम टैक्स रिटर्न में 13 करोड़ की संपत्ति दिखाई है.

चौथे चरण में  प्रिया दत्त 10 रईस उम्मीदवारों की सूची में 96 करोड़ की कुल संपत्ति के साथ 8वें स्थान पर हैं. इस चरण में 3 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं है. जबकि राजस्थान के झालावाड़ बारां सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रिंस कुमार के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. सिर्फ 500 रुपये हैं. ये जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में दी है.

चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए 943 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 928 उम्मीदवारों के एफिडेविट की जांच की गई. 210 (23%) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 158 (17%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 306 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. चौथे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक मामलों वाले 57% उम्मीदवार एसएचएस पार्टी में हैं. उसके बाद 44% भाजपा और 32% कांग्रेस में हैं.

इन 71 सीटों में से 37 सीटें ऐसी हैं, जो रेड अलर्ट घोषित की गई हैं. रेड अलर्ट यानी वो सीटें जहां 3 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. इस चरण में 345 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस के हैं. दोनों दलों के 57 उम्मीदवारों में से 50 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

इन पर दर्ज हैं सबसे ज्यादा आपराधिक मामले

लोजपा समेत 18 दलों के 100% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज.

सीपीआई-एमः 9 उम्मीदवारों में से 8 (89%) पर आपराधिक मामले दर्ज, 7 (50%) उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले.

एसएचएसः 21 उम्मीदवारों में से 12 (57%) पर आपराधिक मामले दर्ज, 9 (43%) उम्मीदवार गंभीर अपराध वाले.  

सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार

एनसीपी, बीजेडी समेत 26 दलों के सभी उम्मीदवार करोड़पति (100%)

तीसरे चरण के रईस उम्मीदवार

नकुलनाथः मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ. कुल संपत्ति 660 करोड़ से ज्यादा.

संजय सुशील भोसलेः महाराष्ट्र की मुंबई दक्षिण मध्य सीट से वंचित बहुजन अगाड़ी के उम्मीदवार. कुल संपत्ति 125 करोड़ से ज्यादा.

अनुराग शर्माः उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से भाजपा के उम्मीदवार. कुल संपत्ति 124 करोड़ से ज्यादा.

इन उम्मीदवारों के पास अचल संपत्ति नहीं, पैसे भी सबसे कम

प्रिंस कुमारः राजस्थान के झालावाड़ बारां सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, इनके पास सिर्फ 500 रुपये हैं.

शमशुद्दीनः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 786 रुपये इनके पास हैं.

बबन सोपान थोकेः महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर पूर्व से निर्दलीय उम्मीदवार. कोई अचल संपत्ति नहीं, सिर्फ 1100 रुपये पास हैं.

कितने शिक्षित हैं उम्मीदवार

    अशिक्षितः 09
    शिक्षितः 34

    5वीं पासः 44
    8वीं पासः 98
    10वीं पासः 120
    12वीं पासः 142
    ग्रेजुएटः 201
    ग्रेजुएट प्रोफेशनलः 77
    पोस्ट ग्रेजुएटः 162
    डॉक्टरेटः 14
    अन्यः 25

उम्र

25-30: 89

31-40: 198

41-50: 286

51-60: 203

61-70: 129

71-80: 19

81-100: 1

जानकारी नहीं दीः 03

लिंगानुपात

पुरुषः 832

महिलाः 96

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *