अब इन दो ऐक्टर्स ने शो को कहा अलविदा

पॉप्युलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में पांच साल का लीप आया है, जिसके कारण कई स्टार्स अलविदा कहने को मजबूर कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में ऐक्ट्रेस पारुल चौहान, मोहेना सिंह, देबलीना चटर्जी शो से अलग हुई हैं। अब खबर है, दो और ऐक्टर्स शो को अलविदा कहने वाले हैं। शो में लव और कुश का रोल निभा रहे चाइल्ड ऐक्टर श्रेष्ठ और शुभ सक्सेना भी शो से अगल हो गए हैं। जुड़वां भाइयों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा गुडबाई मेसेज शेयर किया है।

अपने मेसेज में दोनों ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के साथ अपने ढाई साल की बेहतरीन जर्नी के लिए टीम को थैंक्स कहा है। कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए दोनों ने लिखा, ‘थैंक्यू राजन सर, टीम डीकेपी और वाईआरकेकेएच फैमिली। यह कभी भी हमारे लिए कभी भी एक रील फैमिली नहीं था, यह हमारे लिए एक रियल फैमिली है। मीठी यादों और ढेर सारी मस्ती के साथ यह ढाई साल की यह अनफरगेटेबल जर्नी थी। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए इंस्टाग्राम फैमिली को भी आभार। श्रेष्ठ और शुभ (लव/कुश)।’

शो में श्रेष्ठ और शुभ सुरेखा और अखिलेश के जुड़वा बेटों का रोल निभा रहे थे, जो कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) का काफी करीब थे। शो के अगले ट्रैक में कार्तिक और नायरा की लाइफ में काफी बदलाव आया है। लीप के बाद कार्तिक और नायरा अलग रह रहे हैं। नायरा अपने बेटे करव के साथ गोवा में रहती है। वहीं कार्तिक गोयनका निवास में ही रहता है। नायरा का बेटा करव स्कूल जाने लगता है। शो में कार्तिक के एक बेटे को भी दिखाया गया और वह भी स्कूल जाने लायक हो गया है। इनके अलावा एक और बदलाव शो में देखने को मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *