अप्रैल में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स

साल 2020 की शुरुआत से ही स्मार्टफोन कंपनियां एक के बाद एक ढेरों डिवाइसेज लॉन्च कर रही हैं, हालांकि कोरोना वायरस फैलने के बाद से फिजिकल लॉन्च इवेंट्स नहीं हो रहे हैं। कई स्मार्टफोन्स के लॉन्च इवेंट कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से टालने भी पड़े थे। हालांकि, वनप्लस से लेकर ऐपल और ओप्पो तक अप्रैल में अपने कई नए डिवाइसेज लाने की तैयारी कर रहे हैं। कंपनियां अब ऑनलाइन ओनली लॉन्च कर रही हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, तो ये डिवाइसेज भी बेहतरीन ऑप्शंस हो सकते हैं।

OnePlus 8 और 8 Pro
वनप्लस की नई सीरीज अप्रैल में लॉन्च हो सकती है। लीक बेस्ड रेंडर्स के मुताबिक, OnePlus 8 के रियर पैनल पर वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में यूजर्स को कर्व्ड डिस्प्ले और सिंगल होल-पंच दिया जाएगा। वहीं, OnePlus 8 Pro की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। OnePlus 8 Pro में सेल्फी के लिए ड्यूल होल-पंच फ्रंट कैमरा और कर्व्ड AMOLED पैनल दिया जा सकता है। सामने आया है कि OnePlus 8 Pro में पिछले डिवाइस के मुकाबले नीचे पतली चिन और कम चौड़े बेजल्स देखने को मिल सकते हैं।

iPhone SE 2020
नए आईफोन की खास बात है कि इसमें लेटेस्ट iPhone 11 वाला A13 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है। फोन दिखने में काफी हद तक आईफोन 8 जैसा हो सकता है। फोन के डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह 4.7 इंच का है। फोन 3 कलर वेरियंट- वाइट, ब्लैक और प्रॉडक्ट रेड में आ सकता है। पॉप्युलर सप्लाई चेन की मानें को ऐपल आईफोन SE 2020 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 30 हजार रुपये) के आसपास हो सकती है।

Oppo Reno Ace 2
ओप्पो जल्द ही एक नया स्मार्टफोन Oppo Reno Ace 2 लॉन्च करने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आ गए हैं। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ ऐमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल दिया गया है। Reno Ace 2 स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल सेंसर और दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के होंगे। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगा और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट कर सकता।

Meizu 17
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Meizu की ओर से भी जल्द ही क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Meizu 17 स्मार्टफोन 3,999 युआन (लगभग 42,400 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा कंपनी इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Honor Play 4T और Honor 30
स्मार्टफोन मेकर कंपनी ऑनर जल्द ही नया मिड रेंज स्मार्टफोन Honor Play 4T लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी दो और स्मार्टफोन Honor 30 और Honor 30 Pro चीन में 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी। फोन में बिना नॉच वाली फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी होगी। स्मार्टफोन में 6.3 इंच की FullHD+ रेजॉलूशन डिस्प्ले दिया होगा। इसमें Kirin 810 चिपसेट, 4,000 mAh की बैटरी और 22.5W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। ऑनर प्ले 4T में तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

Realme Narzo 10 और 10A
Realme अपनी नई सीरीज Narzo को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme Narzo 10 और Narzo 10A पेश किए जाएंगे। नई सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच का डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दी होगी। रियलमी के इन दोनों फोन्स में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। नई सीरज में 'ए-क्लास प्रोसेसर' दिया जाएगा। Realme Narzo 10 में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। वहीं, Narzo 10A में वर्टिकल डिजाइन वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। कीमत की बात करें तो रियलमी नैर्ज़ो 10 की कीमत 15000 रुपये से कम की हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *