अनोखी शादी: दादा का सपना पूरा करने पोता हेलीकॉप्टर से लाया दुल्हनिया

शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक अनोखी शादी हुई| जहां दूल्हा अपनी दुल्हनियां को लेने उड़नखटोले में पहुंचा| अपने दादा का सपना पूरा करने के लिये छत्तीसगढ़ के एक किसान परिवार का बेटा हेलीकाप्टर से बरात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा| यह नजारा देख हर कोई अचंभित था|  शहडोल के इतिहास  मे एसा पहली बार हुआ जब कोई किसान का बेटा हेलीकाप्टर से बारात लेकर आया । अपनी  शादी को  यादगार बनाया, जिसका गवाह शहडोल बना । दूल्हे ने ऐसा सिर्फ इसलिए किया क्योकी उसके दादा ने अपने पोते के पैदा होने पर उसकी शादी को यादगार बनाने का सपना देखा था जिसे आज उसने साकार कर दिखाया, इस बारात की हर तरफ चर्चा हो रही है ।

दरअसल,  छत्तीसगढ़ के मुंगेली के घोरपुरा गांव मे रहने वाले भूतपूर्व मालगुजार 82 वर्षीय धरमराज का सपना था कि उनके पोता अंकुश सिह की बारात हेलीकाप्टर से जाए और हेलीकाप्टर से दुल्हन लेकर आए | मुंगेली जिले के घोरपुरा गांव के रहने वाले धरमराज के पोता अंकुश की शादी सतना जिले के नगौध हलौन्धा गांव के रहने वाले अरुण सिह की पुत्री दर्शिता सिह के साथ तय हुई थी। अंकुश 22 जनवरी को शाम 4 बजे हेलीकाप्टर मे बारात लेकर शहडोल के लिये रवाना हुआ। वही बाकी बराती सडक मार्ग से शहडोल के लिये रवाना हुए । अंकुश ने हेलीकाप्टर मे बारात ले जाने  के लिये  डेक्कन कम्पनी का हेल्काप्टर किराए पर लिया था । 

हेलीकाप्टर के उड़ान भरने व उतरने के लिये प्रशासनिक सतर पर सारी औपचारिक पूरी की गई।  हेलीकाप्टर उतरने के लिये दूल्हे ने 18 जनवरी को आवेदन किया था । जिस पर प्राशासन ने 2 दिन के अन्दर मंजूरी दे दी थी ।  22 जनवरी को अंकुश ने हेलीकाप्टर मे बारात लेकर शहडोल जिले के जमुई हेलीपैड मे  हेलीकाप्टर लैंड  किया और जिले के बुढार रोड स्थित प्रसिध्द होटल त्रिदेव व एमआर इंटरनेशंल मे शादी सम्पन्न हुई। दूसरे दिन यानी 23 जनवरी को 11:40 मे दुल्हन को विदा करा अंकुश ले उड़ा और हेलीकाप्टर से दुल्हनिया को लाने के दादा के सपने को पूरा किया|  

बताया गया कि जब दूल्हा यानी अंकुश सिंह पैदा हुआ था, तब धरमराज ने कहा था कि इसकी शादी होने पर हेलिकॉप्टर से बारात लेकर जाएंगे. साथ ही ऐसी अनोखी शादी होगी, जिसकी चर्चा चौतरफा होगी|  दादा का ये सपना आज साकार हो गया|  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *