अनूप मिश्रा कांग्रेस के संपर्क में, सतना महापौर छोड़ेंगी BJP

भोपाल/ग्वालियर/सतना, ब्यूरो। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर के प्रति अपशब्दों का उपयोग कर उन्हें देख लेने की धमकी दिए जाने को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए सीईओ से शिकायत की है। प्रवक्ता जेपी धनोपिया और नरेन्द्र सलूजा का कहना है कि कलेक्टर के प्रति अशोभनीय टिप्पणी आचार संहिता का उल्लंघन है। सलूजा ने शिवराजसिंह चौहान के चुनाव प्रचार को बैन करने की मांग की है।
इस बीच बीजेपी में अंदरूनी घमासान थम नहीं रहा है। टिकट न मिलने से खफा सांसद अनूप मिश्रा को लेकर एक बार फिर ऐसी सुगबुगाहट है कि वे कांग्रेस के संपर्क में हैं। वहीं सतना में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। यहां दो महिला नेत्रियों के बीच भाजपा प्रत्याशी को लेकर विवाद इतना गहरा गया है कि आज महापौर और भाजपा की नेता ममता पांडेय ने थाने पहुंचकर महिला नेत्री नीता सोनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दे दिया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को सतना में थीं। बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में पहुंची केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यक्रम में पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, रामपुर विधायक विक्रम सिंह, लक्ष्मी यादव समेत अन्य कई स्थानीय नेता नहीं पहुंचे थे। इस बीच महापौर सतना ममता पांडेय मंत्री स्वराज से होटल में मिलने गई थीं। वहां से जाते वक्त उनका भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह की समर्थक नीता सोनी से विवाद हो गया था। इस विवाद में सोनी ने उनका हाथ मरोड़ा था। रात में महापौर के हाथों में फ्रेक्चर की जानकारी सामने आई थी। आज महापौर सतना के सिविल लाइन थाने पहुंची और भाजपा नेत्री नीता सोनी के विरुद्ध एफआईआर के लिए आवेदन दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *