अधिक दर पर शराब बिक्री की 6 हजार से अधिक शिकायतें

रायपुर
प्रदेश में अधिक दर पर शराब बिक्री की 6 हजार से अधिक शिकायत प्राप्त हुई है। यह जानकारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जानना चाहा कि क्या यह सही है जनवरी 2019 से 5 फरवरी 2020 तक अधिक दर पर शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त हुई हैं? इसके जवाब में आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अधिक दर पर शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 से अक्टूबर 2019 तक 5461 और नवंबर 2019 से जनवरी 2020 तक के मध्य 616 शिकायतें प्राप्त हुई है।

आबकारी मंत्री ने यह भी बताया कि इन शिकायतों की जांच के बाद सही पाई गई शिकायतों पर प्रकरण कायम कर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे सेवा से पृथक किया गया है। इसके अलावा संबंधित प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ शास्ति आरोपित करने की कार्रवाई की गई है। आबकारी मंत्री ने बताया कि मेसर्स इंगल हंटर सोल्यूशन्स के 95 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया है और उन पर 7 लाख 10 हजार का जुमार्ना किया गया है।

इसी तरह मेसर्स एलर्ट कमांडो के 15 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया है और 95 हजार रुपये जुमार्ना किया गया है। इसी तरह मेसर्स एटूजेड इन्फ्रा सर्विसेस गुडगांव के 21 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया है और 14 लाख जुमार्ना किया गया है। यह भी बताया गया कि मेसर्स प्राईम 1 भोपाल के 30 कर्मचारियों को सेवा से पृथ्थक किया गया है। मेसर्स सुमित फेसलिटीज के 166 कर्मचारियों को सेवा से पृथक किया गया है। इसी तरह नवंबर 2019 से जनवरी 2020 तक इन्हीं कंपनियों के कुल 38 कर्मचारियों को सेवा से पृथक कर जुमार्ना किया गया है।

भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 18 दिसंबर 2018 से 31 जनवरी 2020 तक 34 हजार 818 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जब्त अवैध  शराब में 8933.35 लीटर शराब छत्तीसगढ़ के बाहर की है। विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *