अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तालमेल बनाकर करें काम-प्रदेष के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अग्रवाल 

कोरिया 
 प्रदेष के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली। 

प्रदेष के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों से जिला खनिज संस्थान न्यास, खनिज उत्खनन एवं परिवहन, कोरिया नीर, पेयजल, वन अधिकार पट्टा वितरण, 5 डिस्मिल से कम जमीन की रजिस्ट्री, सीमांकन, बंटवारा, नामांकन, विवादित एवं अविवादित मामले, सामुदायिक-व्यक्तिगत दावा के मामले, लोक सेवा केंद्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी, सीएसआर मद की स्थिति, जिले की षिक्षा व्यवस्था, षहरी एवं ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण सहित अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। 

बैठक में उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को तालमेल बनाकर एक दूसरे का सम्मान करते हुए जनता की सुख दुख का ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर जिले के कलेक्टर श्री भोस्कर विलास संदिपान ने विभागीय पूर्ण-अपूर्ण कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंषी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिले की सामान्य जानकारी से प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल को अवगत कराया। 

बैठक में भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो एवं मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर श्री के.डोमरू रेड्डी, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री विवेक षुक्ला सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *