अदालती कार्यवाही खत्म होते ही मेहुल चोकसी भारत को सोपेंगे: एंटीगा के पीएम

नई दिल्ली
एंटीगा और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) फ्रॉड के आरोपी मेहुल चोकसी को 'धोखेबाज' बताया है। संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने न्यू यॉर्क पहुंचे ब्राउन ने कहा कि उन्हें चोकसी की करतूतों के बारे में पर्याप्त जानकारी मिली है। उन्होंने कहा, 'मुझे पर्याप्त जानकारी मिली है कि मेहुल चोकसी एक धोखेबाज है। उसका मामला अदालत के पास है। अभी तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन इतना कहना चाहता हूं कि हमारा मेहुल चोकसी को एंटीगा और बारबुडा में रखने का इरादा नहीं है।'

चोकसी से पूछताछ कर सकते हैं भारतीय अधिकारी: एंटीगा पीएम
यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय अधिकारियों को एंटीगा में चोकसी से पूछताछ की अनुमति देंगे, ब्राउन ने एएनआई से कहा कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं हैं। ब्राउन ने कहा कि भारतीय अधिकारी जब चाहें आकर पूछताछ कर सकते हैं, बशर्ते चोकसी भी पूछताछ में शामिल होना चाहता हो। उन्होंने कहा कि इस केस में अभी उनकी सरकार कुछ नहीं कर सकती है क्योंकि मामला अदालत में है।

पता होता कि चोकसी धोखेबाज है तो नागरिकता नहीं देते: ब्राउन
वहीं, ब्राउन ने डीडी न्यूज से कहा कि उन्हें पता नहीं था कि चोकसी धोखेबाज है, वरना उसे नागरिकता नहीं दी जाती। उसे भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा क्योंकि वह एंटीगा का सम्मान नहीं बढ़ा रहा है। उन्होंने डीडी न्यूज से कहा, 'हमारे देश में एक स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था है और यह मामला अदालत के सामने है। इसलिए, मामले में सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है। जैसा कि आप जानते हैं, अपराधियों के लिए भी एक प्रक्रिया पूरी करनी होती है। उसने (चोकसी ने) कई बार अपील की और जब तक उसके सारी अपील पर सुनवाई खत्म नहीं हो जाती हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन, एक बार उसकी सारी अपील खत्म हो गई तो उसे भारत प्रत्यर्पित जरूर किया जाएगा।'

मामा-भांजे ने लगाया करीब 14 हजार करोड़ का चूना
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने फर्जी लेटर ऑफ अंडस्टैंडिंग्स (एओयू) के जरिए पंजाब नैशनल बैंक की मुंबई स्थित बार्डी हाउस शाखा को करीब 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। इस घोटाले का भंडाफोड़ होने पर दोनों भारत छोड़ विदेश भाग गए। चोकसी को 15 जनवरी, 2018 को एंटीगा और बारबुडा की नागरिकता मिल गई। उसने इस वर्ष 17 जून को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर कहा कि वह अभी एंटीगा में रह रहा है और पीएनबी घोटाले की जांच में सहयोग करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *