अग्रसेन दौड़ में दिखी सामाजिक सद्भाव की झलक, सैकड़ों दौड़े

रायपुर
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत रविवार सुबह अग्रवाल सभा की ओर से अग्रेसन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें सामाजिक सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई। प्रथम तीन को पुरस्कार से नवाजा गया। जिनमे पुकेश्वर लाल को 11 हजार, शेषनाथ को 7100 व गुलाबचंद साहू को 5100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। 20 अन्य को सांत्वना पुरस्कार के रूप में चांदी के सिक्के दिए गए। मुख्य समारोह की शुरूआत 25 से होगी व समापन समारोह 29 सितंबर को है।

अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष शैलेष अग्रवाल ने बताया कि काफी संख्या में लोगों ने प्री रजिस्टे्रशन करा लिया था जिन्हे अग्रेसन दौड़ का मुफ्त में टी शर्ट प्रदान किया गया था। दौड़ मरीन ड्राइव से शुरू होकर रानी सती मंदिर होकर वापस मरीन ड्राइव पहुंची। अग्रवाल सभा के संरक्षक रामजीलाल अग्रवाल ने संक्षिप्त संबोधन में इस बात पर खुशी जताई कि अग्रबंधुओं की सामाजिक सद्भावना का यह प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सर्व समाज के लोग इस महोत्सव में शामिल हुए। विजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य समारोह की शुरूआत 25 से होगी व समापन समारोह 29 सितंबर को अग्रेसनधाम में आयोजित है। समारोह में मुख्य रुप से रामजीलाल अग्रवाल, राधेश्याम, विजय, ओमप्रकाश, कर्तव्य, सुभाष अग्रवाल, बांके बिहारी, पवन, संजय, रितेश, विकास, बजरंग, योगेश, राकेश, आशिष, सौरभ समेत महिलामंडल, युवा इकाई के सभी सदस्य उपस्थित थे। लगभग 2 हजार से भी अधिक लोग अग्रसेन दौड़ में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *