अगल लक्षण नहीं हैं तो बगैर टेस्ट 10 दिन बाद मिल जायेगी छुट्टी

रायपुर
अगर लक्ष्ण नहीं तो 10 दिन बाद बगैर टेस्ट के भी हो सकेगी मरीजों की छुट्टी, लो रिस्क वाले मेडिकल कर्मी सात दिन में ड्यूटी पर लौटेंगे कोरोना इलाज के लिए बनाई तकनीकी समिति ने मरीजों के इलाज के बाद छुट्टी और क्वारेंटाइन के नियमों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। उसके मुताबिक अब बगैर लक्षण वाले कोरोना मरीजों की अस्पताल से 10 दिन बाद बिना कोरोना टेस्ट के ही छुट्टी हो सकेगी। ऐसे मरीजों का केवल एक ही बार टेस्ट होगा।

उसके बाद लगातार दस दिन तक कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए तो मरीज की आरटी पीसीआर जांच की जरूरत नहीं होगी। हल्के लक्षण वाले मरीजों के तापमान और पल्स आॅक्सीमीटर से नियमित जांच की जाएगी। लक्षण नहीं दिखाई देने के 10 दिन बाद और तीन दिन तक बुखार नहीं आने पर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। ऐसे मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी के लिए आरटी पीसीआर यानी कोरोना की जांच जरूरी नहीं होगी। किसी वजह से ऐसे मरीज जिनका पहला टेस्ट पॉजिटिव आने में दस दिन या उससे ज्यादा का वक्त लग जाता है और उनमें कोई लक्षण भी नहीं रहता, ऐसे हालात में मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पांच दिन तक अनिवार्य रूप से कोविड अस्पताल में रखकर इलाज किया जाएगा।भले ही वो एसिंप्टोमैटिक हो। वहीं छुट्टी के वक्त अस्पताल की जिम्मेदारी होगी कि वे मरीजों को बताएं कि घर में कैसे रहना है। अगर इस दौरान कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन 104 नंबर पर संपर्क करें। दूसरी ओर मेडिकल स्टॉफ के संबंध में अब अस्पताल के अधीक्षक या नोडल अधिकारी ही गाइडलाइन तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *