अगर धोनी तीसरे नंबर पर उतरते तो और ज्यादा रेकॉर्ड तोड़ते : गंभीर

मुंबई
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगर 50 ओवरों के क्रिकेट में तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के कई रेकॉर्ड उनके नाम होते। गंभीर को भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और धोनी में से एक को चुनने को कहा गया था।

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘विराट और धोनी, दोनों की तुलना करना काफी कठिन है क्योंकि एक तीसरे नंबर पर तो दूसरा छठे या सातवें नंबर पर उतरता है।’

गंभीर ने कहा कि धोनी तीसरे नंबर पर उतरते तो बल्लेबाजी के कई रेकॉर्ड तोड़ चुके होते। उन्होंने कहा, ‘शायद मैं एमएस धोनी को चुनता। सपाट विकेटों पर मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण के बीच तीसरे नंबर पर वह बेहतरीन होते।’

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज को देखो। अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी के स्तर को देखते हुए धोनी अधिकांश रेकॉर्ड अपने नाम कर लेते।’

वर्ल्ड टी20 – 2007 और वनडे वर्ल्ड कप – 2011 की विजेता टीम के सदस्य रहे गंभीर ने कहा कि धोनी अगर भारत के कप्तान नहीं होते और तीसरे नंबर पर उतरते तो दुनिया के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज होते।

वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि धोनी और कोहली में से तीसरे नंबर के लिए वह मौजूदा कप्तान को चुनते। उन्होंने कहा, ‘धोनी को तीसरे नंबर पर मौके मिले लेकिन उन्होंने नहीं किया। मेरा मानना है कि विराट और धोनी में से तीसरे नंबर के लिए विराट के पास बेहतर तकनीक है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *