अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है

रायपुर 
दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत विभिन्न सेक्शनों में सुरक्षा संबंधित और आधुनिकीकरण का काम किया जा रहा है. इस काम के चलते कई ट्रेने 09 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द रहेंगी. जोन की आठ ट्रेन अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत कई जगहों पर काम चल रहा है. इससे बीते एक माह में कई ट्रेनें प्रभावित हुई है. रद्द की गई में लम्बी दूरी की कुछ एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेने शामिल है. लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को ट्रेन रद्द होने से दिक्कतें हो सकती है. बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में पटरियों के आधुनिकीकरण और संरक्षा का काम किया जाएगा. इसके कारण अलग-अलग तारीख को करीब 38 ट्रेनें रद्द रहेंगी.

रदद होने वाली गांडियों-
1. दिनांक 09 से 28 फरवरी, 2019 तक झारसुगुडा से चलने वाली 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर रदद रहेगी

2. दिनांक 10 फरवरी से 01 मार्च, 2019 तक गोंदिया से चलने वाली 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर रदद रहेगी

3. दिनांक 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी, 2019 को टाटानगर से चलने वाली 22886 टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी

4. दिनांक 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी

5. दिनांक 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2019 को नांदेड से चलने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रदद रहेगी

6. दिनांक 13, 20 एवं 27 फरवरी, 2019 को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रदद रहेगी

7. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी, 2019 को हावडा से चलने वाली 12870 हावडा-मुम्बई एक्सप्रेस रदद रहेगी

8. दिनांक 17 एवं 24 फरवरी, 2019 को मुम्बई से चलने वाली 12869 मुम्बई- हावडा एक्सप्रेस रदद रहेगी
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *