महिलाओं को प्रेरित कर संगठन से जोड़ने वाली नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है. पुलिस ने एक शातिर महिला नक्सली (Woman Naxali) को गिरफ्तार (Arrest) करने की बात कही है. गिरफ्तार नक्सली पर महिलाओं को प्रेरित (Inspired) कर उन्हे माओवादी संगठन (Maoist organization) से जोड़ने का आरोप पुलिस (Police) लगा रही है. साथ ही इस महिला नक्सली पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी बताया है. पेरपा (Perpa) इलाके से इस नक्सली की गिरफ्तारी की गई है. डीआरजी डीआरजी (DRG-District Reserve Guard) और किरंदुल थाना पुलिस (Kirandul Police) ने ये संयुक्त कार्रवाई की है.

महिला नक्सली (Naxali) की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति (Press release) भी जारी की है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली का नाम केएएमएस अध्यक्ष मिडियामी सोमली बताया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों (Security forces) को नक्सली के मौजूदगी का सूचना मिली थी. सूचना मिली पर डीआरजी (DRG), दंतेवाड़ा (Dantewada) और किरंदुल (Kirandul) पुलिस ने  पेरपा चौक के आग जंगल से महिला माओवादी को घेराबंदी (blockade) कर हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि महिला नक्सली ग्राम तनेली, आलनार, गुमियापाल, पटेलपारा,बण्डीपारा, रैयापारा में घूम-घूम कर महिला को नक्सली संगठन से जोड़ने का काम करती थी. इसके अलावा महिलाओं (Women) को प्रेरित करने और प्रचार-प्रसार करने का काम भी करती थी. पुलिस का आरोप है कि नक्सलियों को दैनिक उपयोगी सामान उपलब्ध कराना, हाट बाजारों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की रेकी करना, गश्त पर निकले पुलिस पार्टियों की सूचना माओवादियों तक पहुंचाने का भी काम ये महिला नक्सली करती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *