अक्षय तृतीया पर गोल्ड मार्केट में ऑफर्स की बहार

 
नई दिल्ली

अक्षय तृतीया को लेकर इस बार गोल्ड मार्केट में कोई ज्यादा रौनक नहीं है। यही कारण है कि अब जूलर्स ने छूट यानी ऑफर की बौछारें शुरू कर दी हैं। मार्केट इन ऑफरों से भर गया है। कोई गोल्ड के आभूषण की मेकिंग चार्जेज में छूट दे रहा है तो कोई हीरों के आभूषणों के मूल्य पर 25 पर्सेंट तक छूट दे रहा है। कोई एक तय राशि से ज्यादा की गोल्ड जूलरी की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इधर, एक्सपर्ट्स का कहना है कि कस्टमर्स को ऑफर का लाभ जरूर उठाना चाहिए, मगर साथ ही अच्छा और सच्चा गोल्ड खरीदने पर भी जोर देना चाहिए, ताकि वक्त आने पर गोल्ड की रिसाइकलिंग करते समय दिक्कत न हो। 
 
क्या-क्या ऑफर
पीपी जूलर्स ने लेबर चार्ज पर 30 पर्सेंट का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इसके साथ वह डायमंड खरीदने पर 25 पर्सेंट की छूट दे रहा है। इसके अलावा भी कई ऑफर हैं। मालाबार गोल्ड ऐंड डायमंड ने गोल्ड जूलरी की अडवांस बुकिंग पर 10 पर्सेंट की छूट मार्केट में दे रखी है। अक्षय तृतीया के दिन 22 कैरेट के गोल्ड सिक्के पर वह कोई मेकिंग चार्ज नहीं लेगा। गोल्ड जूलरी पर मेकिंग चार्ज पर उसने 50 पर्सेंट की छूट देने का ऐलान किया है, जबकि डायमंड पर 20 पर्सेंट की छूट देने का ऑफर किया है। 

कल्याण जूलर्स भी कुछ इसी तरह का ऑफर दे रहा है। कल्याण ने डायमंड जूलरी पर फ्लैट 15 पर्सेंट की छूट का ऑफर, गोल्ड जूलरी पर 15 पर्सेंट की छूट के साथ ‌वेडिंग जूलरी पर मेकिंग चार्ज में 50 पर्सेंट की छूट देने की बात कही है। इसके अलावा कल्याण ने अपनी ऑफर लिस्ट में कहा है कि अगर कोई क्रेडिट कार्ड से 60,000 रुपये की खरीदारी करेगा तो उसे 2,000 रुपये की छूट मिलेगी। जूलर तनिष्क ने सोने के जेवरों की मेकिंग चार्जेज पर और हीरों के जेवरों के मूल्य पर ग्राहकों को 25 पर्सेंट की छूट देने का ऐलान किया है। 

नए ऑफर भी आएंगे, EMI की मिल सकती है सुविधा 
गोल्ड कारोबारियों का कहना है कि अभी तो ऑफर की शुरुआत हुई है। इसमें कई नए ऑफर भी जुड़ सकते हैं। लोगों में गोल्ड खरीदारी पर जीरो पर्सेंट का लोन दिया जा सकता है और मासिक भुगतान पर उनको खरीदारी करने का ऑफर दिया जा सकता है। गोल्ड की रिसाइकलिंग के मामले में कई तरह की छूट दी जा सकती है। अक्षय तृतीया के दिन गोल्ड के सिक्कों की खरीदारी सबसे अधिक होती है। ऐसे में गोल्ड के सिक्कों पर कई और ऑफर मार्केट में आ सकते हैं। मार्केट सर्वे एजेंसी विनायक इंक के प्रमुख विजय सिंह का कहना है कि कई कारणों से अब कस्टमर्स की गोल्ड खरीदने को लेकर प्राथमिकताएं बदल रही हैं। कस्टमर्स अब गोल्ड जूलरी में डायमंड लगाना पसंद कर रहे हैं। इसका मतलब है कि लोग गोल्ड के साथ डायमंड, सिल्वर और अन्य प्रॉडक्ट भी खरीदने लगे हैं। ऐसे में जूलर्स भी इस दिशा में सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि वे गोल्ड के साथ डायमंड, सिल्वर और अन्य प्रॉडक्ट की तरफ कस्टमर्स को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। 

सतर्कता भी जरूरी 
पीपी जूलर्स के वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता का कहना है कि अक्षय तृतीया में छूट या ऑफर का लाभ कस्टमर्स को जरूर उठाना चाहिए, मगर इसके साथ उनको सावधानी भी बरतनी चाहिए। कस्टसर्म को यह बात जेहन में रखनी चाहिए कि कोई भी जूलर अगर कोई छूट दे रहा है तो उसको कोई नुकसान नहीं हो रहा है। उसमें भी उसको लाभ है। यानी वह अपनी जेब से कस्टमर्स को नहीं दे रहा है। इसके अलावा छूट का लाभ उठाते समय जूलर्स की साख और विश्वसनीयता देखनी चाहिए। शुद्धता को लेकर हॉलमार्किंग पर ध्यान देना चाहिए और खरीदारी पर रसीद जरूर लेनी चाहिए, इससे उस प्रॉडक्ट्स की रिसाइकलिंग आसान हो सकती है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *