अंफान की तबाही के बाद पेड़ लगाएगा केकेआर, राहत कार्य में भी मदद

कोलकाता 
दो बार के इंडियर प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने घोषणा की है कि चक्रवात अंफान की तबाही के बाद वह पांच हजार पेड़ लगाएंगे। इसके साथ ही टीम ने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान की प्रतिबद्धता भी जताई। कई दशकों के इस सबसे भीषण चक्रवात ने कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल में 20 मई को भारी तबाही मचाई थी। इससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे जबकि 86 लोगों की जान गई थी। कोलकाता और इसके आसपास के हिस्सों में इस चक्रवात का अधिक असर दिखा था।

केकेआर के मालिकों में शामिल शाहरुख खान ने संदेश में कहा, ‘इस मुश्किल के समय में हमें मजबूत रहना चाहिए जब तक कि हम दोबारा एक साथ मुस्कुराना ना शुरू कर दें। केकेआर इस मुश्किल समय में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।' उन्होंने कहा, 'केकेआर की ‘प्लांट ए 6’ पहल के जरिए हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने और कोलकाता में पांच हजार पेड़ लगाने की शपथ लेते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोलकाता की यह फ्रैंचाइजी दूरदराज के इलाकों में प्रभावित लोगों की मदद भी करेगा। फ्रैंचाइजी ने बताया कि चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित चार क्षेत्रों- कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर- में जरूरतमंदों को राशन और साफ-सफाई का जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *