अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने बिहारवासियों को लिखा पत्र, प्रकट किया आभार

 
पटना

 लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। बिहार में अंतिम चरण के तहत आठ सीटों पर मतदान होने हैं। इससे पहले राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के नाम एक पत्र लिखा है।

तेजस्वी यादव ने लिखा कि मैं एक-एक बिहारवासी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि जिन्होंने पूरे जोश और खरोश के साथ, पूरी ताकत मेहनत और लगन के साथ महागठबंधन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन जिस अभूतपूर्व जीत की तरफ बढ़ रहा है वो आपके बिना संभव नहीं थी।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा कि वो बिहार की जनता ही है जिसने जगह-जगह पर पलटू चाचा(नीतीश कुमार) का विरोध किया और हमे सिर आंखों पर बैठाया। जन-जन ने महागठबंधन के समर्थन में इतने नारे लगाए कि पलटू चाचा अपना घोषणा पत्र तक दुनिया को दिखाने की हिम्मत नहीं कर सके।

राजद नेता ने पत्र में लिखा मैं रुकूंगा नहीं , मैं थकूंगा नहीं… तब तक जब तक हर वंचित, हर गरीब, हर शोषित, हर दलित, हर जरूरतमंद को उसके हिस्से का हक़ नहीं दिला देता। मेरा जीवन हमेशा बिहार की जनता की सेवा को समर्पित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *