बिहार में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच, आज भी नहीं हो सका ऐलान
नई दिल्ली/पटना
बिहार की राजनीति में मचे घमासान के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। माना जा रहा था कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और अमित शाह की मुलाकात के बाद सीटों का औपचारिक ऐलान हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर सीट शेयरिंग पर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, आज होने वाला सीटों का औपचारिक ऐलान टल गया है। खबरों के मुताबिक, सीटों के चयन को लेकर एनडीए के घटक दलों में फाइनल बात नहीं हो पाई है। अब कल यानि रविवार को सीट शेयरिंग पर कोई फैसला आ सकता है।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं रामविलास पासवान की लोजपा बिहार में 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यूपी और झारखंड में लोकसभा की एक और असम में राज्यसभा की एक सीट लोजपा को मिल सकती है। वहीं सीट बंटवारे को लेकर बिहार एनडीए से नाराज चल रहे लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और बेटे चिराग पासवान ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ कल मुलाकात की थी। इस पर सूत्रों का कहना है कि रामविलास एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे।