प्रदेश के किसान अब नहीं होंगे परेशान, एमपी में पहुंचेगा 27 हजार मीट्रिक टन यूरिया
भोपाल
प्रदेश में रबी सीजन के दौरान किसानों को यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है। रेलवे द्वारा रेक्स पाइंट पर यूरिया पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद संबंधित जिलों में इनके वितरण की कार्यवाही भी तेज गति से चल रही है। यूरिया का वितरण व्यवस्थित तरीके से हो, इस संबंध में कृषि एवं किसान- कल्याण विभाग और सहकारिता विभाग द्वारा संबंधित जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये गये हैं। इस माह 30 दिसम्बर तक प्रदेश में 27 हजार 450 मीट्रिक टन यूरिया के 10 रेक्स पाइंट पर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के प्रयासों के बाद से केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के यूरिया कोटा का आवंटन बढ़ा दिया है। प्रदेश को जनवरी महीने में अब 2.52 लाख मीट्रिक यूरिया मिलेगा।@JansamparkMP pic.twitter.com/tCji6uWGpl
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 28, 2018
इसके साथ ही किसानों को कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा रबी फसलों की सुरक्षा के संबंध में सम-सामयिक सलाह भी दी जा रही है। प्रदेश में इस वर्ष अब तक करीब 98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों द्वारा रबी फसलों की बोनी की जा चुकी है। इसमें सें 47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बोनी की गई है।
रेक पाइंट – मात्रा (मीट्रिक टन में) – यहां होगा वितरण
नीमच – 3000 – नीमच, मंदसौर
विदिशा – 2900 – विदिशा
देवास – 2650 – देवास
ग्वालियर – 2350 – ग्वालियर, भिण्ड, दतिया
गडहा – 2650 – जबलपुर, मण्डला, डिण्डोरी
इटारसी – 2600 – होशंगाबाद
मण्डीदीप – 2600 – रायसेन, भोपाल, सीहोर
कच्छपुरा – 2600 – होशंगाबाद
शिवपुरी – 3100 – शिवपुरी, श्योपुर, अशोकनगर