पीएम मोदी ने देखी “द साबरमती रिपोर्ट”अभिनेता मैसी हुए भावुक

पीएम मोदी ने देखी “द साबरमती रिपोर्ट”अभिनेता मैसी हुए भावुक

ख़बर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शाम 4 बजे नई दिल्ली में संसद परिसर की लाइब्रेरी में हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। पीएम मोदी ने कहा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में एनडीए के साथी सांसदों के साथ शामिल हुए ।

इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था- यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।

कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

इस फिल्म को हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, , राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात में टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है।

विक्रांत मैसी ने फिल्म देखने के बाद मीडिया से बात की।अभिनेता ने कहा- ‘माननीय प्रधानमंत्री के साथ,तमाम कैबिनेट मिनिस्टर के साथ, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री भी थे।इन सबके साथ ये फिल्म देखना का अलग ही अनुभव था।शब्दों में शायद बयां नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि एक अलग ही नर्वसनेस है खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का मौका मिला।पहले भी कहा है।अभी भी कहना चाहूंगा कि जाएं और इस फिल्म को देखें।