नेत्र विभाग से सेवन्तीबाई निम्बालकर को सेवानिवृत्ति पर स्टाप ने दी विदाई
नेत्र विभाग से सेवन्तीबाई निम्बालकर को सेवानिवृत्ति पर स्टाप ने दी विदाई
ख़बर छिन्दवाड़ा: जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में पदस्थ वार्ड आया सेवन्तीबाई निंबालकर 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हुई ।
शनिवार को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया
सेवंती निंबालकर ने ज़िला अस्पताल में 38 साल सेवाए दी है। उनका अपने कार्य के प्रति समर्पण को वार्ड स्टाप साथ में कार्य करने वाले सदा प्रशंसा करते नहीं थकते आज उनके विदाई पर सभी की आँखे नम थी इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नरेश गुन्नाडे,डॉ.भारती बदलानी,डॉ .बी आर धवन समेत सभी चिकित्सक व स्टाफ मौजूद था।