Xiaomi Redmi K20 Pro और Redmi K20 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

 

चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में Redmi K20 Pro और Redmi K20 स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। शाओमी का दावा है कि Redmi K20 Pro दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है। शाओमी के Redmi K20 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन्स के लिए यह क्वॉलकॉम की सबसे प्रीमियम चिप है।

Redmi K20 Pro और Redmi K20 की कीमत
Redmi K20 Pro दो वेरियंट में आया है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 GB रैम+128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले Redmi K20 Pro की कीमत 30,999 रुपये है। Redmi K20 भी दो वेरियंट में आया है। 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। जबकि, 6 GB रैम+128 GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है।

22 जुलाई को स्मार्टफोन्स की पहली सेल
Redmi K20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की पहली सेल 22 जुलाई 2019 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। स्मार्टफोन्स की सेल Flipkart, Mi.com और Mi Home पर होगी। Redmi K20 Pro स्मार्टफोन ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कॉर्बन ब्लैक इन 3 कलर में आया है। Redmi K20 Pro में 3D कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। शाओमी का कहना है कि अपने नए डिजाइन के कारण Redmi K20 Pro स्मार्टफोन OnePlus 7 और iPhone X से हल्का है।

फोन गिरने पर खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा पॉप-अप कैमरा
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन के रियर में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। Redmi K20 Pro के पीछे 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में वाइड एंगल मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में लगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा 0.8 सेकंड में बाहर आ जाता है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल में कैमरा एज लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, फोन में फॉल-डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। ऐसे में फोन के गिरने पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा खुद-ब-खुद अंदर चला जाता है।

Redmi K20 Pro में है इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
Redmi K20 Pro में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Redmi K20 Pro में Adreno 640 GPU सपॉर्ट दिया गया है। इसके अलावा, डे-नाइट बैटल रॉयल गेम्स में बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Redmi K20 Pro में नाइट-विजन मोड भी दिया गया है। Redmi K20 भी ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कॉर्बन ब्लैक कलर में आया है। Redmi K20 के रियर में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi K20 के बैक में 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *