Xiaomi Redmi 7 का हुआ बैटरी ड्यूरेबिलिटी टेस्ट, 16 दिन तक स्टैंडबाई मोड में रहा फोन

Xiaomi ने 18 मार्च को चीन में अपने Redmi 7 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी का यह पहला बजट फोन है जिसे रेडमी ब्रैंड के तहत लॉन्च किया गया है। यह फोन एक मिड रेंज फोन के जैसा दिखता है और इसमें फीचर्स भी अच्छे दिए गए हैं। फोन की सबसे खास बात है इसमें दी गई 4,000 mAh की बैटरी। शाओमी रेडमी 7 को एक हेवी बैटरी बैकअप वाले फोन के तौर पर प्रमोट भी कर रही है।

फोन के बैटरी बैकअप को चेक करने के लिए शाओमी ने 16 मार्च को एक टेस्ट की शुरुआत की थी। इस टेस्ट में रेडमी नोट 7 400 घंटे यानी करीब 16 दिन तक स्टैंडबाई मोड में रहा। इसके बाद जब फोन को ऑन किया गया तो वह एक बार में ऑन भी हो गया।

स्टैंडबाई मोड वह मोड होता है जिसमें फोन पावर का कम से कम इस्तेमाल करता है। हालांकि रेडमी 7 का इस टेस्ट में पास होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। फोन का असली टेस्ट तब होगा जब इसे सिम कार्ड, नेटवर्क कनेक्टिविटी, डिस्प्ले बैकलाइट, गेमिंग और इंटरनेट सर्फिंग के साथ टेस्ट किया जाए।

रेडमी 7 के बैटरी बैकअप को टेस्ट कंडीशन में चेक किया गया है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि नॉर्मल कंडीशन में इस फोन की बैटरी शायद ही एक दिन से ज्यादा चल पाए। हालांकि जिस प्राइस सेगमेंट में इस फोन को लॉन्च किया गया है उसमें 4,000 mAh की बैटरी उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है।

चीन में शाओमी ने Redmi 7 के 2 जीबी रैम+16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम+ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट्स को लॉन्च किया है। फोन में 6.26 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक सेंसर 12 और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इस फोन के चीन में लॉन्च होने के बाद से ही भारत में इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। भारत में शाओमी रेडमी 7 को कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि एक बात तो तय है कि शाओमी इस साल जिस रफ्तार से अपने नए फोन्स को भारत में लॉन्च कर रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शाओमी का यह फोन भी जल्द ही भारतीय बाजार में नजर आने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *