Xiaomi Mi Mix 4 में मिल सकता है रिवर्स चार्जिंग फीचर, MIUI बीटा से मिले संकेत

मार्केट में अब ज्यादातर प्रीमियम स्मार्टफोन्स वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ रहे हैं और इस ट्रेंड के बाकी डिवाइसेज में दिखने की उम्मीद भी की जा रही है। इसी फीचर से जुड़ा एक और ट्रेंड पिछले डिवाइसेज में देखने को मिला है और वह है- रिवर्स वायरलेस चार्जिंग। अब सामने आया है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में यह फीचर लेकर आ सकता है। बता दें, रिवर्स चार्जिंग में डिवाइस के बैक पैनल पर रखकर दूसरा डिवाइस चार्ज किया जा सकता है।

Xiaomi.EU कस्टम MIUI टीम के XDA जूनियर मेंबर Kackskrz ने बताया कि लेटेस्ट MIUI बीटा बिल्ड्स में वायरलेस चार्जिंग स्ट्रिंग्स दिख रही हैं। यह इस बात की ओर साफ इशारा है कि शाओमी अपने अगले डिवाइसेज में यह फीचर जोड़ सकता है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस Xiaomi Mi Mix 4 होगा। XDA ने कहा कि अगर चार्जिंग 90 सेकेंड्स में शुरू नहीं होती तो यह फीचर अपने आप ऑफ हो जाएगा। यह बैटरी सेविंग मकैनिज्म तय करेगा कि फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज न हो जाए। इस डिवाइस के सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

प्रीमियम फीचर है रिवर्स चार्जिंग

MIUI बीटा बिल्ड्स में दिखीं स्ट्रिंग्स की मदद से हालांकि किसी डिवाइस का नाम पता नहीं चला है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi Mi Mix 4 में यह फीचर देखने को मिलेगा। रिवर्स चार्जिंग दरअसल मिडरेंज या बजट फीचर नहीं है और अब तक Huawei P30 Pro और Galaxy S10 सीरीज में ही देखने को मिला है, जो प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइसेज हैं। शाओमी 2019 में ही एक फ्लैगशिप लॉन्च के लिए तैयार है और Xiaomi Mi Mix 4 को फ्लैगशिप के तौर पर पेश करेगा। इसके चलते Mix 4 को रिवर्स चार्जिंग के साथ आने वाला डिवाइस माना जा रहा है।

बढ़गी वायरलेस चार्जिंग की स्पीड

हाल ही में शाओमी के प्रॉडक्ट डायरेक्टर वांग तेंग थॉमस ने कहा था कि Mix 4 में Mi 9 के मुकाबले बेहतर और ज्यादा तेज वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलेगी। वायरलेस चार्जिंग के डिवेलप होने के साथ ही इसमें कई सुधार भी देखने को मिले हैं। खासकर चार्जिंग स्पीड बढ़ने के बाद यह प्रैक्टिकल फीचर बन गया है। उदाहरण के लिए, Xiaomi Mi 9 में 20W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट दिया गया है, जो वायर्ड चार्जिंग से थोड़ा ही कम है। शाओमी अगले डिवाइस में इस गैप को भी खत्म कर सकती है और वायरलेस चार्जिंग फास्ट देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *