WI vs ENG: वनडे मैच में बरसे सबसे ज्यादा छक्के, स्कोर 800 पार

 ग्रेनाडा
5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में जब वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की टीमें ग्रेनाडा के मैदान पर खेलने उतरीं, तो दोनों टीमों ने मिलकर यहां एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के बरसाने का रेकॉर्ड बना दिया। इस एक मैच में कुल 46 छक्के लगे। इनमें इंग्लैंड की ओर से 24 तो बाकी 22 छक्के विंडीज टीम की ओर से बरसाए गए। इस तरह इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 817 रन बनाए। हालांकि विडिंज की टीम 419 रन के लक्ष्य का पीछा करने में 29 रन से पिछड़ गई। इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक छक्कों का रेकॉर्ड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013) बेंगलुरु में खेले गए मैच के नाम था, तब इस मैच में कुल 38 छक्कों की बरसात हुई थी।

इस मैच में विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया था। इंग्लिश बल्लेबाजों ने मैच की शुरुआत से ही यह प्रूव कर दिया कि होल्डर ने गलत निर्णय ले लिया है। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 418 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड के लिए इस पारी में जॉनी बेयरस्टो (56) ने 4 छक्के, एलेक्स हेल्स (82) ने 2, कप्तान इयोन मॉर्गन (103) ने 6 और जॉस बटलर (150) ने 12 छक्के लगाए। इस तरह इंग्लिश टीम ने अपनी पूरी पारी में कुल 24 छक्के बरसाए।

अब बारी विंडीज टीम की थी। टीम के अनुभवी बल्लेबाजी क्रिस गेल ने इस मैच को अपनी ओर से यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने महज 97 बॉल ताबड़तोड़ 162 रन जड़ डाले। इस दौरान गेल ने मैच में सर्वाधिक 14 छक्के भी जमाए। गेल के अलावा इस मैच में जॉन कैंपबेल ने 1, डेरेन ब्रावो ने 4, शिमरॉन हेटमेयर ने 1 और कार्लोस ब्राथवेट ने 2 छक्के जमाए। इस तरह विंडीज टीम की ओर से उसकी पूरी पारी में कुल 22 छक्के बरसे और इस पूरे मैच में छक्कों की संख्या 46 हो गई।

वैसे वनडे मैच की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के जड़ने की बात करें, तो यह रेकॉर्ड संयुक्त रूप से 3 बल्लेबाजों के नाम है। अब तक एक पारी में किसी बल्लेबाज ने सर्वाधिक 16 छक्के बरसाए हैं। इसमें रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *