Whatsapp Web के लिए आ रहा खास अपडेट, फोन ऑफ होने पर भी करेगा काम

पॉप्युलर इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप Whatsapp यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर वॉट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन को फोन के इंटरनेट से कनेक्टेड ना होने पर भी चला सकेंगे। वॉट्सऐप के अपडेट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी देते हुए दावा किया कि वॉट्सऐप एक यूनिवर्सल विंडोज प्लैटफॉर्म बना रहा है जो यूजर का फोन ऑफ होने की स्थिति में भी काम करेगा।

इंटरनेट का होना जरूरी
वॉट्सऐप वेब वर्किंग प्रफेशनल्स को काफी सहूलियत देता है। यूजर वॉट्सऐप वेब के QR Code को अपने स्मार्टफोन से स्कैन कर पीसी पर चला सकते हैं। पीसी पर वॉट्सऐप लॉगइन करने के बाद फोन की जरूरत नहीं पड़ती और यूजर आसानी से डेस्कटॉप से ही चैटिंग के साथ फोटो, विडियो और डॉक्युमेंट शेयर कर सकते हैं। वॉट्सऐप वेब को चालू करने के लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है।

कंप्यूटर पर यूजर वॉट्सऐप के अकाउंट को एक साथ ऑपरेट कर सकते हैं। दूसरे वॉट्सऐप अकाउंट को चलाने के लिए यूजर्स को इनकॉग्निटो मोड पर स्विच करना होगा।

फोन ऑफ होने पर नहीं करता है काम
वॉट्सऐप वेब की केवल एक ही खामी है कि इसे चलाने के लिए फोन की जरूरत पड़ती है। यह सिंक्रोनाइजेशन प्रोसेस पर काम करता है। इसका मतलब यह हुआ कि वॉट्सऐप वेब तभी तक काम करेगा जब तक यूजर का फोन ऑन और इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगा। फोन ऑफ होने और इंटरनेट कनेक्टिविटी के ना होने पर वॉट्सऐप वेब काम करना बंद कर देता है।

यूजर्स को पसंद आएगा अपडेट
वॉट्सऐप अपने इस नए फीचर के साथ इसकी फोन पर निर्भरता को खत्म करने वाला है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फीचर के रोलआउट होने के बाद फोन ऑफ होने के बावजूद भी डेस्कटॉप और लैपटॉप पर आसानी से चैटिंग का मजा लिया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *