WhatsApp पर जल्द आएंगे ये नए फीचर्स, बढ़ जाएगा चैटिंग का मजा

  
नई दिल्ली

वॉट्सऐप की ओर से हाल ही में डार्क मोड ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है और अब कंपनी नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। बीटा वर्जन में जो फीचर्स वॉट्सऐप टेस्ट कर रहा है, उनकी मदद से प्लैटफॉर्म को एकसाथ कई डिवाइसेज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी तरह किसी मेसेज के एक्सपायर होने का वक्त तय किया जा सकेगा। वॉट्सऐप के ऐक्टिव यूजर्स किसी अन्य मेसेजिंग प्लैटफॉर्म के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं और इसकी वजह ऐप पर मिलने वाले ढेरों नए फीचर्स हैं। यूजर्स की जरूरत को देखते हुए ऐप लगातार नए ऑप्शंस लेकर आ रहा है।

मल्टिपल डिवाइस सपॉर्ट
वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में यह ऑप्शन देखने को मिला है। दरअसल, इस फीचर की मदद से यूजर्स कई डिवाइसेज पर एकसाथ एक ही वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। अभी वॉट्सऐप केवल एक डिवाइस पर ही लॉग-इन किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से जब कोई यूजर किसी दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट ऐड करेगा तो इनक्रिप्शन-की बदल जाएगी और इसकी जानकारी चैट में मिलेगी। चैट में मेसेज मिलेगा, 'आपका सिक्यॉरिटी कोड xxx T के साथ बदला गया है, क्योंकि आपने मल्टिपल डिवाइस में लॉगइन या लॉग आउट किया है।'
 
एक्सपायरिंग या डिसअपियरिंग मेसेज
वॉट्सऐप लंबे वक्त से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। एक्सपायरिंग मेसेज या फिर डिसअपियरिंग मेसेज फीचर की मदद से किसी मेसेज को भेजने के साथ ही टाइम लिमिट भी सेट की जा सकेगी, जिसके बाद मेसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा। वॉट्सऐप ग्रुप्स पर यह फीचर केवल एडमिन इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में सिर्फ ग्रुप एडमिन ही यह फैसला ले पाएंगे कि ग्रुप के दूसरे मेंबर ग्रुप में मेसेज गायब होने वाला फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। इस फीचर में टाइम लिमिट 1 दिन, 1 सप्ताह और 1 महीने दी गई है। बता दें, वॉट्सऐप इंडिविजुअल चैट में Expiring Messages फीचर इनेबल होने पर एक स्पेशल आइकन भी ऐड कर रहा है।
 
नए फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैट बैकअप को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकेंगे। नए वॉट्सऐप बीटा अपडेट में एक नया ऑप्शन जोड़ा गया है, जिसका नाम पासवर्ड प्रोटेक्ट बैकअप (Password Protect backup) है। जो यूजर्स वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइस पर इंस्टॉल करेंगे, उन्हें बैकअप हिस्ट्री का पासवर्ड डालना होगा और तभी वे अपने चैट्स नए डिवाइस में रीस्टोर कर सकेंगे। यूजर्स के पास अपने गूगल ड्राइव बैकअप के लिए पासवर्ड सेट करने या न करने का ऑप्शन होगा।
 
वेरिफाइ फॉरवर्डेड मेसेज
वॉट्सऐप पर फॉरवर्डेड मेसेजेस को अब आसानी से क्रॉसचेक किया जा सकेगा। इसकी मदद से यूजर्स जान पाएंगे कि मेसेज फेक है या नहीं। नया फीचर कई बार फॉरवर्ड किए गए मेसेजेस को वेरिफाइ करेगा और इसके लिए मेसेज के बगल 'मैग्निफाइंग ग्लास' आइकन यूजर्स को दिया गया है। इस आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप एक पॉप-अप उसे दिखाएगा जिसमें लिखा है, 'क्या आप इसे वेब पर सर्च करना चाहते हैं? इसके लिए यह मेसेज गूगल पर अपलोड होगा।' यूजर यहां से प्रोसेस कैंसल कर सकते हैं, या फिर 'Search Web' बटन पर टैप कर इसे सर्च कर सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *