WC- मुझे खुद पर भरोसा, करूंगा साबित: कार्तिक

नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पहले डेब्यू करने के बाद टीम से लगातार अंदर-बाहर होने वाले विकेटकीपर बैट्समेन दिनेश कार्तिक के खेल की चर्चा अकसर होती रहती है। दिनेश कार्तिक खुद को टीम के लिए 'प्रासंगिक' मानते हैं। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन 15 अप्रैल को हुआ और कई जानकार इस बात के पक्ष में थे कि 33 वर्षीय कार्तिक की जगह प्रतिभाशाली युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका मिलना चाहिए था। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने विकेट के पीछ कार्तिक को बेहतर बताते हुए इस चर्चा को विराम देने की कोशिश की।

कार्तिक को इस बात का है सुकून
कार्तिक ने कहा, 'अगर परिवार और दोस्तों की दुआएं मेरे साथ नहीं होती तो मैं अभी तक खेल नहीं पाता। अच्छा या बुरा, अगर लोग आपके बारे में बात कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप प्रासंगिक बने हुए हैं। यह देखना काफी सुकून देता है कि मैं इतने वर्षों के बाद भी प्रासंगिक बना हुआ हूं और टीम का हिस्सा होने के लिए अब भी मेहनत कर रहा हूं।'

"इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके बारे में क्या कहा जा रहा है। मेरे लिए यह जरूरी है कि मुझे एक मौका मिला है और ऐसे लोग हैं जो मुझ पर विश्वास करते हैं। मुझे वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।"-दिनेश कार्तिक, भारतीय क्रिकेटर

स्पेशल खिलाड़ी के चलते टीम इंडिया से अंदर-बाहर रहे कार्तिक
कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी से पहले पदार्पण किया था और अगर धोनी भारतीय टीम में नहीं आते तो कार्तिक ने करियर में 26 टेस्ट और 91 वनडे से कहीं ज्यादा मैच खेले होते। कार्तिक को यह मानने में कोई हिचक नहीं है कि वह एक स्पेशल खिलाड़ी के कारण टीम से बाहर हुए।

उस सिक्स से बनी बात
विकेट के पीछे धोनी के करीब पहुंचने में नाकाम रहे कार्तिक ने बैटिंग पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और 2017 में हुई चैंपियंस ट्रोफी के बाद से टीम में जगह बनाए रखने में सफल हुए। श्री लंका में निदहास ट्रोफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर जब उन्होंने सिक्स मारकर जीत दिलाई तब लगा कि टीम मैनेजमेंट की फिनिशर की खोज पूरी हुई।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं मिली जगह
उन्हें हालांकि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आखिरी सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद से वर्ल्ड कप के लिए उनके चुने जाने पर संशय बन गया। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए न चुने जाने पर मैं हैरान था, लेकिन मुझे भरोसा था और अंत में मुझे पिछले दो साल के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *