Vu टेलिविजन्स ने चार नए 4K ऐंड्रॉयड TV भारत में किए लॉन्च

अमेरिका की कंपनी Vu टेलिविजन्स ने भारत में चार नए 4K Android स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये नए मॉडल्स 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के हैं। इन स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा-एज 4K डिस्प्ले दी गई है जो 40 फीसदी ज्यादा ब्राइटनेस देती है और ये डेडिकेटेड बैक-लाइट कंट्रोलर के साथ आते हैं। Vu ने इनमें गूगल प्ले स्टोर के साथ ही ऐमजॉन प्राइम विडियो, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब जैसे ऐप्स पहले से दिए हैं।

कीमत 25,999 रुपये से शुरू
वीयू के इन स्मार्ट टीवी की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 43 इंच वाले मॉडल की है। वहीं, 50-इंच वाले Vu Ultra 4K TV (50UT) की कीमत 28,999 रुपये, 55-इंच वाले Vu Ultra 4K TV (55UT) की कीमत 32,999 रुपये और 65-इंच वाले Vu Ultra 4K TV (65UT) की कीमत 48,999 रुपये है। इनकी बिक्री आज से ऐमजॉन इंडिया पर होगी। साथ ही इन्हें आने वाले दिनों में ऑफलाइन मार्केट से भी खरीदा जा सकेगा।

क्या है खासियत
इन स्मार्ट टीवी में 4K रेजॉलूशन (3840×2160 पिक्सल) वाला DLED (डायरेक्ट एलईडी) डिस्प्ले मिलता है। टीवी का डिस्प्ले डॉलबी विजन, HDR10 और हाईब्रिड लॉग गामा भी सपॉर्ट करता है। बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए इनमें डॉल्बी डिजिटल+ और DTS Virtual:X टेक्नॉलजी दी गई है। इन सभी मॉडल्स में दो स्पीकर्स दिए गए हैं।

ये चारों मॉडल्स ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं और इनमें ऐप्स डाउनलोड करने के लिए Google Play का ऐक्सेस दिया गया है। टीवी में गूगल वॉइस असिस्टेंट का सपॉर्ट भी मिलता है जो इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में आपका आदेश सुनता है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इनमें क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक इयरफोन जैक जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इतना ही नहीं, टीवी क्रोमकास्ट भी सपॉर्ट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *