Vivo Y11 में 5,000 mAh की दमदार बैटरी, कीमत 8,990 रुपये

वीवो ने अपनी Y सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Vivo Y11 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपये है। Vivo Y11 में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वीवो का यह स्मार्टफोन मिनरल ब्लू और ऐगट रेड कलर वेरियंट्स में मिलेगा। Vivo Y11 स्मार्टफोन 24 दिसंबर से सभी ऑफलाइन चैनल्स और वीवो इंडिया ई-स्टोर में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन ऐमजॉन, पेटीएम मॉल, टाटा क्लिक और बजाज EMI ई-स्टोर में 25 दिसंबर 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, फ्लिपकार्ट पर Vivo का यह फोन 28 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y11 स्मार्टफोन पर मिल रहे ये ऑफर
अगर वीवो (Vivo) के इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफलाइन ऑफर्स की बात करें तो HDFC Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन और HDFC CD लोन्स पर 31 दिसंबर 2019 तक 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन और एक्सिस बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी 31 दिसंबर 2019 तक 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर आप यह फोन ऑनलाइन खरीदते हैं तो 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन मिलेगा।

कुछ ऐसे हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
Vivo Y11 में 6.5 इंच का HD+ Halo फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 फीसदी है। यह स्मार्टफोन 12nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। फोन में 3GB की रैम और 32GB का स्टोरेज दिया गया है। वीवो का यह फोन स्नैपड्रैगन 439 मोबाइल प्लैटफॉर्म पर चलता है। फोन में Android 9 पर बेस्ड वीवो का कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS9 दिया गया है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

वीवो के इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा औरर 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसमें वीवो का नया AI फेस ब्यूटी मोड दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *