Vivo जल्द लॉन्च करेगा S1 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

चीन की फोन निर्माता कंपनी वीवो नई S सीरीज के तहत एक नया मिड रेंज्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन Vivo S1 पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Vivo V15 का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन भी पॉप सेल्फी कैमरा तकनीक से लैस होगा। इससे पहले कंपनी Vivo V15 और Vivo V15 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है।

डिजाइन
Vivo S1 स्मार्टफोन में ग्रेडियेंट बैक पैनल दिया गया है। डिजाइन की अगर बात करें तो यह स्मार्टफोन दिखने में Vivo V15 के जैसा ही है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन के पिछले हिस्से में वीवो की ब्रैंडिंग दी गई है। Vivo V15 की तरह इस स्मार्टफोन में भी पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल मौजूद होगा। स्मार्टफोन में डेडिकेटेड 3.5mm जैक मौजूद होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में माइक्रो USB पोर्ट और डाटा सिंकिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।

स्पेसिफिकेशंस
वीवो S1 स्मार्टफोन में 6.53 इंच IPS LCD फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद रहेगा जिसका रिजॉलूशन 2340X1080p है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P70 Soc मौजूद होगा। इस फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मौजूद रहेगी। स्टोरेज बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट मौजूद होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम 4G LTE स्लॉट मौजूद होगा।

वीवो S1 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। स्मार्टफोन के रियर में 12MP+8MP+5MP सेंसर्स मौजूद होंगे। वीवो S1 में 24.8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000mAh बौटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग फीचर सपॉर्ट भी मौजूद होगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड पाई 9.0 पर रन करता है। वीवो S1 की कीमत 2000 युआन यानी लगभग 20,000 रुपये हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *