USB 4 बेस्ड थंडरबोल्ट प्रोटोकॉल हुआ अनाउंस, मिलेगी 40 Gbps तक की ट्रांसफर स्पीड

यूएसबी 3 के बाद अब नेक्स्ट जेनरेशन यूएसबी आर्किटेक्चर का वक्त आ गया है। यूएसबी प्रमोटर ग्रुप ने यूएसबी 4 के स्पेसिफिकेशंस अनाउंस कर दिए हैं और बड़े अपडेट्स के साथ इसे यूएसबी 3.2 और 2.0 से बेहतर बनाया गया है। यूएसबी 4 आर्किटेक्चर थंडरबोल्ट प्रोटोकॉल पर आधारित है और इसमें इंटेल कॉर्पोरेशन ने भी सहयोग दिया है। यह यूएसबी के बैंडविद को डबल कर देता है और मल्टिपल डेटा और डिस्प्ले प्रोटोकॉल को इनेबल कर देता है, जिससे डेटा ट्रांसफर स्पीड बढ़ जाती है।

नया यूएसबी 4 आर्किटेक्चर मल्टिपल ऐंड डिवाइस टाइप्स के बीच एक सिंगल हाई-स्पीड लिंक का तरीका डिफाइन करता है। यह डिवाइस टाइप और ऐप्लिकेशन के हिसाब से बेस्ट डेटा ट्रांसफर स्पीड देता है। हाल ही में कई तरह के होस्ट प्रॉडक्ट्स में यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी मिल रही है, ऐसे में यूएसबी 4 के स्पेसिफिकेशंस में डिस्प्ले डेटा फ्लो को स्केल करने की क्षमता भी शामिल है। यह बेहतर स्पीड के साथ-साथ लगाताप बने रहने वाले एक जैसे डेटा फ्लो पर भी काम करेगा।

इतना ही नहीं, यूएसबी 4 के स्पेसिफिकेशंस ने एक नए प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी भी साझा की है। इसमें यूएसबी 3.2 और यूएसबी 2.0 और थंडरबोल्ट 3 होस्ट्स के साथ कंपैटिबलिटी शामिल है और डिवाइस सपॉर्ट मिलता है। ऐसे में मौजूद डिवाइस की बेस्ट कैपेबिलिटी के हिसाब से कनेक्शन स्केल हो जाता है। यूएसबी 4 आधारित पोर्ट्स यूएसबी टाइप-सी केबल्स के साथ टू-लेन ऑपरेशन की सुविधा देंगे और इसी तरह 40Gbps सर्टिफाइड केबल्स के साथ इसमें 40Gbps तक की स्पीड मिलेगी।

इंटेल के क्लाइंट कनेक्टिविटी डिवीजन के जनरल मैनेजर जैसन जिलर ने कहा, 'थंडरबोल्ट प्रोटोकॉल के स्पेसिफिकेशन रिलीज करना आज सभी के पास अवेलेबल डिवाइसेज में मिलने वाले सिंपल और वर्सेटाइल पोर्ट्स पहुंचाने की दिशा में माइलस्टोन साबित होगा।' उन्होंने कहा कि यूएसबी प्रमोटर ग्रुप के साथ मिलकर हम इस क्षेत्र में नए इनोवेशंस को बढ़ा रहे हैं, जिससे यूजर्स को बेहतर सेवाएं दी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *