US ने लगाए नए प्रतिबंध, चीनी कंपनियों को ईरान से तेल से खरीदना पड़ा भारी

ईरान
ईरान से कच्चा तेल खरीदना चीनी कंपनियों को भारी पड़ गया. अमेरिका ने कई चीनी कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ने कई चीनी कंपनियों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए हैं. ये कंपनियां अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान से तेल की खरीद कर रही हैं.

प्रतिबंध के बावजूद ईरान से कच्चा तेल खरीदने से नाराज अमेरिका ने बुधवार को चीन की कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगा दिए. विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका ने ऐसी चीनी कंपनियों के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा रहा है जो अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद ईरान के तेल की खरीद कर रही थीं.

पिछले दिनों सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर ड्रोन हमले के बाद अमेरिका लगातार ईरान पर सख्त रवैया अपना रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर प्रतिबंधों को बढ़ाने का निर्देश दिए थे.

ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद तनावपूर्ण माहौल को खत्म करने के लिए यूरोप की ओर से अमेरिका और ईरान के बीच फिर से बातचीत शुरू कराने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बातचीत की जगह अमेरिका इस मामले में दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में ईरान का विरोध करने वाले समूह के साथ अलग बातचीत में माइक पोम्पियो ने कहा कि चीनी कंपनियों के खिलाफ यह कार्रवाई अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए की गई है.

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में भाषण देते हुए ईरान को दुनिया के खिलाफ खतरा बताया. ट्रंप ने कहा कि ईरान दुनिया के लिए खतरा है. उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. हर किसी को अपनी सीमा की रक्षा करने का हक है. भविष्य वैश्विक होने में नहीं है. भविष्य देशभक्त होने में है. अगर आपको आजादी चाहिए तो अपने देश पर गर्व करें. अगर आपको लोकतंत्र चाहिए तो अपने संप्रभुता की रक्षा करें, अपने देश से प्यार करें.

ईरान पर प्रतिबंध लगाने के बाद अप्रैल, 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने मांग की थी कि तेल आयातक देश जैसे भारत को 1 मई से ईरान से तेल का आयात करना बंद कर दें, अन्यथा उन पर भी प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे. भारत ने इसे स्वीकार करते हुए ईरान से तेल आयात बंद कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *